Patna Murder: पटना साहिब स्टेशन के पास युवक की गोली मारकर हत्या, 14 दिनों में इस तरह की तीन घटनाओं से हड़कंप
Crime News: मरने वाले युवक के पॉकेट से राइफल की तीन गोलियां मिली हैं. गोली लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को एनएमसीएच ले गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
![Patna Murder: पटना साहिब स्टेशन के पास युवक की गोली मारकर हत्या, 14 दिनों में इस तरह की तीन घटनाओं से हड़कंप Patna Murder: Young Man shot dead near Patna Sahib station, three people killed in last 14 days ann Patna Murder: पटना साहिब स्टेशन के पास युवक की गोली मारकर हत्या, 14 दिनों में इस तरह की तीन घटनाओं से हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/4fbcd1d1b5e9d20fba5b633a0a2f1df0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब स्टेशन के पास गुरुवार की शाम एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शाम साढ़े सात बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) ले गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिस जगह की यह घटना है वहां सब्जी बाजार है. घटनास्थल के सामने ही जीआरपी बैरक है. इस भीड़भाड़ वाली जगह पर अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से चलते बने.
घटना की सूचना पर पहुंचे पटना सिटी एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि मरने वाले युवक के पॉकेट से राइफल की तीन गोलियां मिली हैं. युवक को दो गोली मारी गई है जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक का नाम किशन ऊर्फ बरकू है और आलमगंज के तुलसीमंडी का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पड़ेगी ठंड, पटना का न्यूनतम तापमान अभी रहेगा दस डिग्री के ऊपर
14 दिनों के अंदर तीन हत्याएं
पटना सिटी में लगातार बढ़ते अपराध से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. चौक थाना क्षेत्र और मालसलामी थाना क्षेत्र दोनों सटे हुए हैं. दोनों थानों को मिलाकर 14 दिनों के अंदर तीन हत्या हो चुकी है. एक दिसंबर को व्यवसायी को गोली मारकर पांच लाख रुपये की लूट हुई थी. 27 नवंबर को चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक रविंद्र की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. 28 नवंबर को मालसलामी थाना क्षेत्र में गोलू नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर की गई थी. हालांकि पुलिस इन घटनाओं में अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Chunav Result Live Updates: दसवें चरण में पड़े वोटों की गिनती आज, सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)