Patna Mayor Election: पटना में मेयर पद के 32 उम्मीदवार, जीत के रेस में हैं कई दावेदार, कुछ तो दूर-दूर तक नहीं
Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: दूसरे चरण में बिहार के 17 नगर निगम पर चुनाव हो रहा है लेकिन सबकी नजरें पटना नगर निगम पर टिकी हैं. 30 दिसंबर को रिजल्ट आएगा.
![Patna Mayor Election: पटना में मेयर पद के 32 उम्मीदवार, जीत के रेस में हैं कई दावेदार, कुछ तो दूर-दूर तक नहीं Patna Nagar Nigam Mayor Election 32 Mayor Candidates Name List Afzal Imam and Sita Shahu ann Patna Mayor Election: पटना में मेयर पद के 32 उम्मीदवार, जीत के रेस में हैं कई दावेदार, कुछ तो दूर-दूर तक नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/eddeef5d6a14177c0cf1436749d2fd6c1672215045886169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में आज दूसरे चरण का निकाय चुनाव हो रहा है. दूसरे चरण में बिहार के 17 नगर निगम पर चुनाव हो रहे हैं लेकिन सबकी नजरें पटना नगर निगम पर टिकी हैं. इस बार मेयर पद का चुनाव सीधे जनता कर रही है जबकि इससे पहले हर बार जनता से चुने हुए वार्ड पार्षद ही मेयर और उप मेयर का चुनाव करते थे. पटना नगर निगम में 32 प्रत्याशी मेयर पद के लिए मैदान में हैं लेकिन ऐसे कई प्रत्याशी हैं जिनके बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.
सबसे खास मुकाबला पटना की पूर्व मेयर रह चुकीं सीता साहू और अफजल इमाम के बीच माना जा रहा है. इस बार के चुनाव से पहले सीता साहू पांच साल तक पटना की मेयर थीं. वहीं सीता साहू से पहले पांच साल तक अफजल इमाम मेयर रह चुके हैं. दोनों पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस बार भी दोनों आमने-सामने मैदान में हैं. इन दोनों की चर्चा इसलिए हो रही है कि दोनों ही मेयर रह चुके हैं लेकिन इस बार सीधे जनता चुन रही है तो नजरें टिकी हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
जनता किस पर विश्वास करती है, कौन बाजी मारेगा यह तो 30 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन जो आंकड़े बताते हैं उसके हिसाब से अफजल इमाम का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है. बिहार में निकाय चुनाव पार्टी लेवल पर नहीं हो रहा है, लेकिन अधिसंख्य प्रत्याशी पार्टी के समर्थित लोग ही मेयर पद के लिए उम्मीदवार हैं. सीता साहू बीजेपी में सक्रिय रूप से समर्थित रही हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी सीता साहू को जिताने के प्रयास में जुटी है. अफजल इमाम जेडीयू के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं पार्टी के कार्यकर्ताओं का रुझान अफजल इमाम की ओर माना जा रहा है. इस मामले में भी अफजल इमाम भारी पड़ रहे हैं क्योंकि मुस्लिम समुदाय से मात्र एक वही चुनाव मैदान में हैं.
पटना नगर निगम में लगभग साढ़े तीन लाख मुस्लिम वोटर हैं जबकि बीजेपी समर्थित कई उम्मीदवार हैं. अगर बीजेपी के वोटरों में बंदरबांट होता है और मुस्लिम समुदाय के वोटर पर अफजल इमाम की पकड़ बनी रहती है तो सीता साहू का खेल बिगड़ सकता है. जेडीयू का वोट बैंक अफजल इमाम को मिलता है तो मेयर पद के लिए वह बाजी मार सकते हैं.
विनीता बिट्टू सिंह भी प्रबल दावेदार
हालांकि जेडीयू कार्यकर्ता रहे बिट्टू सिंह की पत्नी विनीता बिट्टू सिंह भी चुनाव मैदान में हैं और मेयर पद के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. बिट्टू सिंह की बड़े व्यवसायी के रूप में उनकी पहचान है. पटना में हजारों लोग उन पर आश्रित रहते हैं. माना जा रहा है कि पटना नगर निगम में उनकी पकड़ अच्छी है. ऐसे में त्रिकोणीय लड़ाई भी हो सकती है.
वैसे पटना नगर निगम में सबसे ज्यादा वोट कायस्थ समाज का है, लेकिन कायस्थ समाज से तीन लोग मेयर पद के लिए दावेदार हैं. हालांकि माला सिन्हा को समाज के प्रबुद्ध लोगों ने अपना चेहरा माना है लेकिन वोटरों में बंदरबांट होता है तो फिर सीधा फायदा जेडीयू समर्थित प्रत्याशियों को हो सकता है क्योंकि कायस्थ समाज बीजेपी के वोटर माने जाते हैं. यही कारण है कि पटना शहर में दो विधायक कायस्थ समाज से ही आते हैं. पटना साहिब लोकसभा सांसद भी कायस्थ समाज के ही हैं. कुल मिलाकर समीकरण देखा जाए तो अफजल इमाम मेयर के दौड़ में आगे निकल रहे हैं. वहीं कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो रेस में दूर-दूर तक नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Reaction: नमामि गंगे के कार्यक्रम में कोलकाता क्यों नहीं जा रहे नीतीश? BJP को दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)