पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर-सरमेरा हाईवे के रुस्तमगंज गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने हाई स्कूल के एक हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार (1 फरवरी) शाम की है. मृतक व्यक्ति की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव निवासी महेश मोची के रूप में हुई है. गोली लगते ही प्रधानाध्यापक को मौके पर ही मौत हो गई.


पहले मारी बाइक में टक्कर... फिर फायरिंग


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर नौबतपुर थाने की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया. हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. प्रधानाध्यापक महेश मोची अपनी बाइक से नौबतपुर प्रखंड के शहररामपुर गांव स्थित हाई स्कूल से ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहे थे. घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने रुस्तमगंज गांव के पास पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. मौके पर ही प्रधानाध्यापक की मौत हो गई.


घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?


गोली चलने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारीशरीफ के सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बताया कि नौबतपुर-सरमेरा हाईवे पर एक हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक महेश मोची की गोली मार कर हत्या हुई है. अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की जांच जारी है. विक्रम सिहाग ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है.


विक्रम सिहाग ने बताया कि पारिवारिक विवाद में मृतक महेश मोची के जो दुश्मन हैं उनपर लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. एफएसएल की टीम बुलाई गई है. घटना को लेकर जो स्थानीय लोग थे उन्होंने राहगीरों की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की है. कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनकी शिनाख्त की जा रही है.


यह भी पढ़ें- कमर में फोन... हाथ में हथियार! पवन सिंह के गाने पर डांस किया, फिर फायरिंग, सीवान का VIDEO वायरल