Patna New Year Celebration: पटना में 31 दिसंबर को होटलों में है खास इंतजाम, जानें न्यू ईयर ईव पर कहां क्या है तैयारी?
New Year 2023: पटना में नए साल 2023 का आगमन और साल 2022 को अलविदा करने के लिए युवा वर्ग समेत सभी लोग तैयार हैं. होटस, रिजॉर्ट और फार्म हाउस में जबरदस्त तैयारी की गई है.

पटना: आज साल 2022 का आखिरी दिन है. बिहार की राजधानी पटना के होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां चल रही है. 31 दिसंबर की रात को खास कर युवा वर्ग डिस्को का आनंद उठाते हैं और नए साल का आगमन पूरे जोश और शोर के साथ करते हैं. नए साल को लेकर लोगों में जहां उत्साह है तो वहीं 2022 की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर जोरदार जश्न की प्लानिंग भी है. रेस्टोरेंट, होटल और क्लब में म्यूजिकल नाईट और डांस ग्रुप परफॉर्म करेंगे. इसके साथ ही टेस्टी खाना और शोर भी होगा. पूरे जोश के साथ लोग साल 2022 को अलविदा करते हुए नए साल 2023 का वेलकम करेंगे.
होटल मौर्या में जश्न की प्लानिंग
पटना के सबसे बेहतरीन होटल होटल मौर्या में देसी -विदेशी डिशेज और स्टार्टर के साथ-साथ आपको मनोरंजन के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. कोलकाता से चुनिंदा डांसर सिंगर होटल मौर्या में अपनी कला पेश करेंगे. लोगों का खास मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा बच्चों के गेम की भी व्यवस्था की गई है. होटल मौर्या ने इसके लिए एक कपल ( पति -पत्नी ) पर 7000 रुपया रेट रखे हैं जबकि अकेले जाने पर 4500 रुपये आपको देने होंगे. अगर पति पत्नी के साथ आप बच्चे को भी ले जाते हैं तो एक बच्चे पर 3500 रुपये अलग से चार्ज लगेगा.
पटना के कई होटलों में गाला नाइट ,डीजे डांस और मुजरा की व्यवस्था
होटल मौर्या के अलावा पटना के कई होटल है जहां विशेष खाना के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम की व्यवस्था है. पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका नए साल की शुरुआत के लिए इंडियन आईडल फेम सिंगर फैजल अमीन के साथ पटना वासियों को 31 की नाइट सेलिब्रेट करने का शानदार अवसर मिलेगा. इसके अलावा सिंगर मोनू राज तथा कोलकाता के बेहतरीन मुजरा आर्टिस्ट भी मनोरंजन करेंगे. डांस मस्ती के साथ-साथ बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया गया है. होटल में एक सौ से ज्यादा प्रकार के खाने पीने की व्यवस्था की गई है. इस होटल में आपको प्रति कपल 3999 रुपये देने होंगे. अगर आप अकेले जाना चाहते हैं तो 2199 रुपये में आप आनंद ले सकते हैं.
एलिना रिसोर्ट में खास व्यवस्था
पति-पत्नी के साथ बच्चे भी जाना चाहते हैं तो एक बच्चे पर 999 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. पटना स्टेशन के पास महाराजा कॉम्प्लेक्स स्थित एलिना रिसोर्ट में भी 31st नाइट की विशेष व्यवस्था की गई है. खाने में बेहतरीन व्यंजन के साथ-साथ यहां डीजे डांस के अलावे मुजरा का विशेष व्यवस्था किया गया है. कोलकाता से मुजरा डांसर बुलाए गए हैं. साथ ही बिहार के बाहर से कई बेहतरीन सिंगर और डांसर को 31 की नाइट के लिए बुलाया गया है.
इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए किड्स जोन बनाया गया है जिसमें कई तरह के खेल का बच्चे आनंद ले सकते हैं. महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. एलीना रिजॉर्ट की ओर से लकी ड्रा की व्यवस्था की गई है जिसमें जीतने वाले प्रतिभागी को एक स्कूटी भी दिया जाएगा. पूरे प्रोग्राम में आनंद लेने के लिए एलीना रिजॉर्ट ने एक कपल पर 3499 का रेट रखा है जबकि अगर आपके बच्चे हैं तो एक बच्चे पर 499 अतिरिक्त देने होंगे. अगर आप अकेले जाना चाहते हैं तो 1999 रुपये में आनंद ले सकते हैंं.
भोजपुरी एक्ट्रेस ऋतु सिंह और पूनम दुबे का भी पटना में दिखेगा जलवा
इधर, 2023 के आगमन के जश्न में भोजपुरी कलाकार ऋतु सिंह और पूनम दुबे भी शामिल होंगी. पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित गार्गी ग्रैंड होटल में 31 की रात के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यहां विशेष और लजीज व्यंजन के साथ-साथ भोजपुरी कलाकार ऋतु सिंह सेलिब्रिटी का के रूप में आ रही हैं और लोगों का मनोरंजन करेंगी. उसके अलावा पूनम दुबे भी लोगों के मनोरंजन के लिए पहुंचेंगी. इस होटल में विशेष मुजरा का भी आयोजन किया गया है. कोलकाता से डांसर पहुंचेंगे. इसके अलावा बच्चों के किड्स जोन, महिलाओं के इंटरटेनमेंट के लिए नेल पॉइंट, टैटू ,सेल्फी स्टैंड की व्यवस्था की गई है.
गार्गी ग्रैंड में जश्न की तैयारी
गार्गी ग्रैंड होटल में एक कपल के लिए 4499 रुपये का रेट रखा है. बच्चे के लिए 1499 अतिरिक्त लगेंगे. अगर आप अकेले जाना चाहते हैं तो 2999 रुपये में आप आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा पटना के सगुना मोड़ स्थित ड्रीम पैलेस में भी 31 नाइट के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यहां सारेगामापा के विजेता सुरंजन राजवीर अपना जलवा बिखेरेंगे. वहीं सगुना मोड़ स्थित पनास बैंकट हॉल में 31 नाइट के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके अलावा होटल एवीआर में न्यू ईयर 2023 की पार्टी का आयोजन किया गया है .
साल 2022 को जोश के साथ अलविदा करेंगे लोग
न्यू ईयर ईव का सेलिब्रेशन का जोश खास कर युवा वर्ग के बीच देखने को मिलता है. पटना के कई होटल में विशेष व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही अन्य जगह, रिसॉर्ट, फॉर्म हाउस में भी पार्टी की पूरी तैयारी है. लोगों के लिए 31 की नाईट को स्पेशल बनाने के लिए सिंगर बुलाए गए हैं. तरह तरह के कार्यक्रम रखे गए हैं. इन पार्टी में लोग खास टेस्टी भोजन का आनंद ले सकते हैं. पार्टी थीम के हिसाब से डेकोरेशन होगी. डांस लेकर लोगों में जबरदस्त शोर होगा. हर साल की तरह इस साल भी पूरे धूम के साथ लोग पुराने साल को अलविदा करेंगे.
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Patna: पटना में सोना-चांदी के दामों में उछाल, नए साल में और बढ़ सकता है भाव, देखें आज के रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

