Patna Crime: पटना में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख का सोना लेकर भागे बदमाश, ग्राहक बनकर पहुंचे थे, दुकानदार को दिया चकमा
Jewelery Shop Incidence: घटना गुरुवार के 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. दुकान के मालिक ने जक्कनपुर थाना में आवेदन दिया है. सीसीटीवी में दोनों शख्स भागते भी दिख रहे हैं.
![Patna Crime: पटना में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख का सोना लेकर भागे बदमाश, ग्राहक बनकर पहुंचे थे, दुकानदार को दिया चकमा Patna News: 15 lakh Worth Gold Jewelry Stolen from Jewelery shop, Two people Arrived posing as Customers Absconded with a Box full of Gold Items Patna Crime: पटना में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख का सोना लेकर भागे बदमाश, ग्राहक बनकर पहुंचे थे, दुकानदार को दिया चकमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/f1ec18f6fd14c1cd8bc1a546cf7558721677756652075576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाश ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये के गहने उड़ाकर फरार हो गए. शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स एंड ब्रदर्स में कुछ लोग ग्राहक बनकर आए थे और दुकान मालिक को चकमा देकर 15 लाख के गहने लेकर उड़नछू हो गए. घटना खगौल रोड, मीठापुर की है. बदमाशों ने 12 बजे घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद ज्वेलरी शॉप के मालिक शिशिर कुमार ने जक्कनपुर थाना में आवेदन दिया. बताया गया कि दोनों बदमाश स्कूटी में सवार होकर आए थे.
ग्राहक बनकर सोना लूटा
उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि करीब 15 लाख रुपये के गहने दुकान से गायब हुए हैं. दो व्यक्ति ग्राहक बनकर आए और उन्होंने चांदी का एक 10 ग्राम का सिक्का खरीदा. इसके बाद सोने का टॉप्स खरीदने के लिए कहा. इसी क्रम में वह बात में फंस गए थे और दोनों बदमाशों ने सोने के सामान का एक डिब्बा चुरा लिया. वहां स्थित कैनरा बैंक के नीचे ही उनका मकान है जिसमें वह आभूषण दुकान चलाते हैं. कहा कि डिब्बे में सोने की चेन करीब 150 ग्राम, सोने की अंगूठी करीब 80 ग्राम और कान के टॉप्स थे जिसका वजन 40 ग्राम के करीब था. दुकानदार ने कहा कि वह सामान रखने के लिए तिजोरी की तरफ जैसे ही मुड़े तो इसी क्रम में दोनों बदमाश सामान लेकर दुकान से भाग गए. इसके पहले कि वो कुछ कर पाते बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
स्कूटी से आए थे दो लोग
बताया कि वह पीछा करने गए, लेकिन बदमाशों ने दुकान के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी की थी. वे दोनों बैठे और भाग गए. शिशिर कुमार ने अपने आवेदन में दो लोगों के हुलिए का भी जिक्र किया है. कहा कि एक व्यक्ति की उम्र 40 से 45 के बीच होगी जबकि दूसरे की उम्र 35 से 40 के बीच होगी. उसमें से पहले वाले ने आसमानी कलर की शर्ट और ब्लैक कलर का पैंट पहना था जबकि दूसरे ने वाइट कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की जींस पहना था. जिस स्कूटी से दोनों भागे वह डार्क ब्लू कलर की थी. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही दोनों लोगों को पकड़कर जल्द कार्रवाई की भी मांग की है. वहीं गहने चुराकर भागने की घटना बाहर लगे सीसीटीवी में कैद है. उसमें साफ देखा जा रहा कि दो लोग एक एक कर दुकान से निकलते हैं और स्कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Sudhakar Singh ने बताया तेजस्वी कैसे बन जाएंगे मुख्यमंत्री, RJD की राय बताई, संजय सरावगी पर भी दी प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)