Patna News: पटना में ASI के बेटे की मौत मामले में 2 नाबालिग पकड़े गए, बताए जा रहे लालू यादव के रिश्तेदार
Patna ASI Son Death Case: एएसआई श्याम रंजन सिंह के बेटे की मौत शुक्रवार की रात हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. रिपोर्ट से हत्या और आत्महत्या की बात स्पष्ट हो पाएगी.
![Patna News: पटना में ASI के बेटे की मौत मामले में 2 नाबालिग पकड़े गए, बताए जा रहे लालू यादव के रिश्तेदार Patna News 2 Minors Relatives of Lalu Prasad Yadav Caught from Gopalganj in Murder Case of ASI Son ANN Patna News: पटना में ASI के बेटे की मौत मामले में 2 नाबालिग पकड़े गए, बताए जा रहे लालू यादव के रिश्तेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/00720d7357690890b0e8e558272cc10b1717996434693169_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Patna ASI Son Death Case: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में शुक्रवार (07 जून) की रात एएसआई श्याम रंजन सिंह के बेटे आर्यन राज (उम्र करीब 18 साल) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने शनिवार (08 जून) को इस मामले में दो नाबालिग लड़कों को गोपालगंज से पकड़ा है.
पकड़े गए दोनों नाबालिग लड़के आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पोते बताए जा रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी गोपालगंज के फुलवरिया से हुई है. पटना पुलिस ने फुलवरिया गांव में छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. पकड़े गए दोनों आरोपित सुदेश यादव के बेटे हैं. सुदेश यादव लालू यादव के बड़े भाई मंगरु यादव के बेटे हैं. दोनों आरोपी लालू यादव के रिश्तेदार हैं यह पुलिस नहीं बता रही है.
परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप
बता दें कि सुदेश यादव के बेटे की बर्थडे पार्टी थी. आर्यन ने एजी कॉलोनी में दोस्तों के साथ पार्टी मनाई थी. आरा के रहने वाले श्याम रंजन सिंह पटेल भवन में स्पेशल ब्रांच में तैनात हैं. आर्यन उनका बड़ा बेटा था. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान आर्यन के अलावा ये दोनों लड़के थे. एक लड़की भी थी.
इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ 2 साकेत कुमार ने सोमवार (10 जून) को एबीपी न्यूज़ को फोन पर बताया है एक वीडियो मिला है जिसमें आर्यन फांसी पर लटका हुआ दिख रहा है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आर्यन की हत्या की गई या उसने आत्महत्या की है. इस मामले में दो आरोपितों को गोपालगंज के फुलवरिया से पकड़ा गया है. ये दोनों भाई हैं और नाबालिग हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: RJD से MLC का चुनाव लड़ने वाले वीरन यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्या है मामला? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)