Patna News: पटना में 2 युवकों की पीट-पीटकर हत्या, चोरी के आरोप में पकड़कर मारा, 4 लोग गिरफ्तार
Patna Murder: मृतकों की पहचान रोहित और राकेश के रूप में की गई है. ये दोनों दीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. दोनों पहले जेल भी जा चुके थे. घटना दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन रोड की है.
Patna Crime News: पटना के दीघा में दो युवकों को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. गुरुवार (26 सितंबर) की अल सुबह दोनों का शव मिला है. चोरी के आरोप में इन दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए दोनों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन रोड की है.
मृतकों की पहचान रोहित और राकेश के रूप में की गई है. ये दोनों दीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. आरोप है कि ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में दोनों चोरी करने के लिए रात में घुसे थे. इसकी भनक गोदाम के मालिक और अन्य कर्मियों को लग गई. इसके बाद इन लोगों ने पकड़ लिया फिर दोनों युवकों की पिटाई कर दी. मारपीट करने वाले दुकान मालिक सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दोनों युवक पहले जा चुके थे जेल
बताया जाता है कि राकेश मोबाइल चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका था. पुलिस के अनुसार रोहित के परिजन का कहना है कि रोहित भी पहले जेल जा चुका था. ये दोनों किराए के घर में ही रहते थे. घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दी. वे लोग अस्पताल पहुंचे. घर के लोगों को जैसे ही मौत के बारे में पता चला तो कोहराम मच गया.
इस पूरे मामले में दानापुर एसडीपीओ-2 दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि गुरुवार की अल सुबह करीब पौने तीन बजे दीघा थाने के डायल 112 को सूचना मिली कि पॉलसन रोड में एक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग का गोदाम है जहां दो व्यक्ति दुकान में चोरी की नीयत से पहुंचे थे. इनको पकड़ रखा गया है. टीम पहुंची तो पता चला गोदाम के मालिक राहुल और उनके मजदूर एवं ड्राइवर ने उनकी पिटाई की है. दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी थे. दोनों को पुलिस दानापुर अनुमंडल अस्पताल लेकर गई. वहां उनकी मृत्यु हो गई. इस मामले में दुकान के मालिक, ड्राइवर और अन्य को पकड़ा गया. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Crime News: छपरा में बच्ची से रेप का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया बवाल, बस कंडक्टर गिरफ्तार