Patna News: विमेंस कॉलेज के पास जाम हटा रहे पुलिसकर्मी को एक शख्स ने पीटा, अन्य जवानों ने किया गिरफ्तार
पटना विमेंस कॉलेज के पास पैदल जा रहे एक व्यक्ति की जाम हटा रहे पुलिसकर्मी से बहस हो गई. इसके बाद उसने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. इस घटना में पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है.
पटना: राजधानी पटना के विमेंस कॉलेज (Patna Women’s College) के पास स्थित माउंट कार्मेल स्कूल की छुट्टी के दौरान बेली रोड पर अक्सर जाम लग जाता है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. इस दौरान बेली रोड से जाम को हटाने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. शनिवार को भी जब माउंट कार्मेल स्कूल की छुट्टी हुई तो पुलिसकर्मी हमेशा की तरह जाम हटाने में लगे थे. इसी दौरान सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति की जाम हटा रहे पुलिसकर्मी से बहस हो गई और उसने पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ब्रजेश कुमार सिंह जख्मी हो गए. हालांकि, वहां मौजूद अन्य पुलिसवालों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पटना के कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि हर रोज की तरह शनिवार को भी पटना विमेंस कॉलेज के पास स्थित माउंट कार्मेल स्कूल की छुट्टी के दौरान बेली रोड पर जाम लग गया था. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ब्रजेश कुमार सिंह जाम छुड़ाने में लगा हुआ था. तभी पैदल चल रहे एक व्यक्ति से उसकी बहस हो गई, जिसके बाद गुस्साएं व्यक्ति ने पुलिसवाले की जमकर पिटाई कर दी. उसके हाथ में एक लाठी थी, जिसमें रॉड लगा हुआ था. उसी से पुलिसकर्मी को पीट दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अब तेजस्वी यादव की 'ताजपोशी' की तैयारी! जगदानंद सिंह ने कहा- नीतीश जी का RJD में स्वागत है...
किसी से पहले का कोई विवाद नहीं
घटना के संबंध में जख्मी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमेशा की तरह बेली रोड से जाम हटा रहे थे. तभी पैदल चल रहा व्यक्ति बीच में डिस्टर्ब कर रहा था. उसे मना किया तो वह बहस करने लगा. फिर लाठी से हमला कर दिया. उसके लाठी में रॉड लगा हुआ था, जिससे चोट लगने के कारण जख्मी हो गया. वहीं, व्यक्ति से पहले से विवाद होने के सवाल पर पुलिसकर्मी ने कहा कि किसी से पहले का कोई विवाद नहीं था. वह न गाड़ी चलाता है और न हम पहले कभी मिले हैं तो फिर विवाद किस बात का होगा? जाम हटाने के दौरान ही बहस होने पर उसने हमला कर दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी के सिर और हाथ में भी चोट आई है.