Patna News: फुलवारी शरीफ में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर की हत्या, ड्यूटी से लौटने के दौरान हुई वारदात
करोड़ी चक निवासी जितेंद्र पाल रविवार की सुबह ड्यूटी कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और आए दिन खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के करोड़ी चक का है. यहां रविवार की सुबह बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र पाल के रूप में हुई है. वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि करोड़ी चक निवासी जितेंद्र पाल रविवार की सुबह नाइट ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान दो गोली जितेंद्र पाल के शरीर में लग गई. गोली लगते ही जितेंद्र जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल कायम है.
घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे भी बरामद किए हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. इधर, घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि जितेंद्र पाल का किसी से कभी कोई विवाद नहीं था. वह एक अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करता था.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: 'पीएम पोर्टल' पर धमकी व अभद्र टिप्पणी के मामले में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ