Patna News: ट्रेन में टीटीई से मारपीट के मामले में शुरू हो गया एक्शन, रेलवे पुलिस का जवान लाइन हाजिर
Bhagalpur Intercity Train TTE News: ट्रेन में बुजुर्ग टीटीई का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है. आरोपी सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह जीआरपी थाने में तैनात था.
पटना: भागलपुर इंटरसिटी (Bhagalpur Intercity) में एक बुजुर्ग टीईटी दिनेश कुमार ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस मामले में अब एक्शन शुरू हो गया है. बुजुर्ग टिकट कलेक्टर से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में जवान को लाइन हाजिर किया गया है. पटना के पुलिस अधीक्षक (रेलवे) प्रमोद कुमार मंडल के मुताबिक, आरोपी सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह बख्तियारपुर में जीआरपी थाने में तैनात था और यह घटना बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई थी.
इस मामले में प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि अभी सिर्फ सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के पक्ष से रूबरू हैं, जिन्हें मारपीट के दौरान चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि टीईटी दिनेश कुमार सिंह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रमोद मंडल के मुताबिक वरिष्ठ टीटीई दिनेश कुमार ने पहले उन्हें सीट की पेशकश की, लेकिन बाद में वह अपने एक दोस्त को वहां बैठाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अचानक उनसे सीट से उठने के लिए कह दिया.
यह भी पढ़ें - Shravani Mela Special Train: पटना-आसनसोल, रक्सौल-भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन, अलग-अलग रूट पर 6 जोड़ी गाड़ियां
मामले की की जाएगी विस्तृत जांच
प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि टीटीई के बर्ताव पर मंडल ने नाराजगी जताई जिसके बाद दिनेश कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि उस समय तक ट्रेन बख्तियारपुर पहुंच चुकी थी और वहां तैनात जीआरपी कर्मियों को घटना की सूचना मिली. गुस्साए जीआरपी कर्मियों ने टीटीई पर कथित तौर पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें इस संबंध में टीटीई द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी की प्रति अभी नहीं मिली है. दोनों पक्षों के बयानों पर गौर करने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.
बता दें कि घटना के बाद टीटीई का रोते हुए और जीआरपी पर उसकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. विभिन्न समाचार चैनलों ने भी इस वीडियो को दिखाया था. हालांकि, मंडल ने कहा कि टीटीई जिस भी जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं वहां शून्य प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में 1500 के पार हो गए कोरोना के मरीज, पटना की हालत सबसे खराब, रिकवरी रेट में आई कमी