Patna News: शराब के नाम पर छापेमारी या खिलवाड़! महिला बोली- रात में पुलिस आती है, साड़ी-ब्लाउज फाड़ने लगती है
VIDEO: दानापुर से सटे चुल्हाई चक और सबरी नगर में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है जिससे लोग परेशान हैं. यह आरोप महिला ने रुपसपुर थाने की पुलिस पर लगाया है.
पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस सख्ती से जांच कर रही है. शराब की भट्टियों को नष्ट किया जा रहा है. दानापुर से सटे चुल्हाई चक और सबरी नगर में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है जिससे लोग परेशान हैं. गुरुवार को यहां के लोग दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के घर पहुंचे और इस मामले में शिकायत की. वहीं रुपसपुर की एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
'हम लोगों की इज्जत नहीं है?'
महिला ने कहा कि पुलिस रात में आती है. जिसके घर में उसका पति नहीं है तो क्या उसकी इज्जत नहीं है? महिला ने कहा कि पुलिस साड़ी फाड़ने लगती है तो ब्लाउज फाड़ने लगती है. गंदी-गंदी गाली दी जाती है. बुधवार का जिक्र करते हुए महिला ने कहा कि रात में एक बजे पुलिस आई और सुबह के चार बजे गई. उसने कहा कि रुपसपुर थाना की पुलिस आई थी. उसके यहां से कुछ नहीं पकड़ा गया है. हालांकि महिला ने इस दौरान एक और बात कह दी कि हमलोग दारू बनाते हैं तो क्या हमलोगों की इज्जत नहीं है?
जिद पर 'मिशन'... दांव पर इज्जत! 'कानून' के लिए कानून का उल्लंघन! महिला पटना के रुपसपुर थाने की पुलिस पर संगीन आरोप लगा रही है. ये कैसी सख्ती! सुनिए .Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/XO5XQslLfy
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 22, 2022
एक साथ कई महिलाएं विधायक के पास पहुंचीं
रुपसपुर थाना की पुलिस पर छापेमारी के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक रीतलाल यादव के पास कई महिलाएं पहुंचीं. यहां विधायक से अपनी पूरी बात बताई. महिलाओं ने कहा कि ऐसे में उनका जीना मुहाल हो गया है. विधायक ने उनकी शिकायत सुनकर कहा कि पुलिस को दायरे में रहकर छापेमारी करनी चाहिए. रीत लाल यादव ने कहा कि जो गरीब लोग हैं कमाने-खाने वाले हैं ऐसे लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में वो अधिकारियों से बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan News: तेजस्वी यादव के साथ मिलकर आवाज उठाने के लिए चिराग पासवान तैयार, पूछी ये बात