पटना: बिहार में रामनवमी (Ram Navami 2023) हर्ष उल्लास भक्तिभाव के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है. रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा को लेकर पुलिस की पूरी तरह चौक चौबंद है. दूसरी तरफ इस धार्मिक मौके पर माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश की गई. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे दानापुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर थाना के लखनीबिगहा पंचायत गांव का है. इस गांव असामाजिक तत्वों ने दुर्गा मंदिर में घुसकर आग लगा दी. इससे प्रतिमा में लिपटे कपड़े जलकर खाक हो गए. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. 


घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है- शाहपुर थानाध्यक्ष 


घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना सहित कई थानों की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. वहीं. इस मामले को लेकर शाहपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी मखदुमपुर गांव में दुर्गा मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है. अगलगी में प्रतिमा में लिपटी कपड़े जल गए, जिसकी जांच की जा रही है. आस पास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि असमाजिक तत्वों की पहचान की जा सके. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.


रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में खास तैयारी


वहीं, बता दें कि रामनवमी को लेकर राजधानी पटना के सभी मंदिरों में आज भीड़ देखी जा रही है. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंच गए थे. देर रात के बाद 2:00 बजे से ही पट खोल दिया गया था. वहीं, हर साल मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. आईपीएस रैंक के अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश