Patna News: राजधानी पटना की सड़कों की सूरत बदलेगी. जर्जर सड़कें दुरुस्त की जाएंगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए मंगलवार (13 अगस्त) को पटना नगर निगम क्षेत्र के 6 अंचलों के पथों के पुनर्निर्माण कार्य के लिए 120 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. इसको लेकर मंगलवार को मंत्री नितिन नवीन ने पूरी जानकारी दी है.
26 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
नितिन नवीन ने कहा कि पटना नगर निगम, पटना शहर का स्थानीय नगर निकाय है. पटना नगर निगम कुल 109 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है. वर्तमान में इसकी आबादी लगभग 26 लाख है. इसके अलावा पटना नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न कारणों से प्रतिदिन 8 से 9 लाख बाहरी लोगों का आवागमन होता है. ऐसे में शहरी क्षेत्र एवं इसके इर्द-गिर्द रहने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए विगत वर्षों से विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से विकास कार्य कराए जा रहे हैं.
इन अंचलों में होगा विकास कार्य
उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों के क्रियान्वयन के क्रम में बड़े स्तर पर पथों की खोदाई की गई और वर्तमान में भी पथों की खुदाई की जा रही है जिसके बाद कार्य पूरा होने के बाद उन पथों के पुनर्स्थापन के लिए विभाग की ओर से कुल 120 करोड़ की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इस पैकेज के तहत अजीमाबाद अंचल, नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, कंकड़बाग अंचल और पटना सिटी अंचल में विकास कार्यों को करने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है.
बिहार के विकास में राशि नहीं उत्पन्न करेगी बाधा
बिहार में लगातार हो रहे विकास कार्य को लेकर नितिन नवीन ने कहा कि बिहार के विकास में राशि कभी बाधा उत्पन्न नहीं करेगी. विकास कार्य के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. बता दें कि नमामि गंगे योजना, नल जल योजना समेत अन्य योजना के कार्यों के दौरान सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर उनके पुनर्निर्माण के लिए 12 अलग-अलग योजनाओं के तहत राशि की स्वीकृति मिली है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में सीमेंट व्यवसायी के यहां 15 से 20 डकैत घुसे, महिलाओं को बंधक बनाया, कई राउंड फायरिंग