Patna Crime: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशि रंजन के घर पर शनिवार की रात हमला का मामला सामने आया है. कई लोगों ने हमला किया. घर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. तोड़फोड़ की तस्वीर भी सामने आई है. कई युवा गाड़ी में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया पहले कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने एक लड़के की पिटाई की थी. घायल लड़के के परिवार वालों ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के घर पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है.
मारपीट से जुड़े कई वीडियो आया सामने
पटना के दीघा इलाके में बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दरअसल, इस मारपीट में कांग्रेस के नेता का नाम सामने आ रहा है. इस घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली उसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. इस मारपीट से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
मामले में पुलिस का आया बयान
बता दें कि पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार की देर शाम 8:00 बजे कांग्रेस के पटना जिला अध्यक्ष शशि रंजन ने एक युवक की पिटाई कर दी थी. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि शशि रंजन एक लड़के को पकड़े हुए हैं और बगल में खड़ा एक युवक उसे बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर रहा है. इसके बाद घायल युवक ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर हमला कर दिया. कोई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Train: भागलपुर जोन से है आपकी यात्रा का शेड्यूल तो जानें रेलवे का नया अपडेट, किए गए बड़े बदलाव