Patna Ambulance Driver Murder Case: राजधानी पटना में 25 दिसंबर की रात एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान विनय कुमार दास के रूप में की गई थी. वे मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले थे. पीएमसीएच (PMCH) के पीछे वाले गेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में हमलावर समेत पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


इस मामले में बीते सोमवार (30 दिसंबर) को टाउन एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की घटना को मोनू कुमार और अमन कुमार ने अंजाम दिया था. ये दोनों ही बाइक से आए थे. ये लोग दो गोली चलाते हैं. इस घटना में कुल पांच लोग शामिल हैं. प्रत्यक्ष रूप से मोनू कुमार और अमन कुमार शामिल हैं जबकि पूरी तरह प्लानिंग बनाने में राजेश कुमार, हर्षवर्धन कुमार और विशाल कुमार हैं.


पश्चिम बंगाल से हुई सारे अभियुक्तों की गिरफ्तारी


टाउन एसडीपीओ ने कहा कि पीरबहोर थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के पश्चिमी बर्धमान से घटना में शामिल पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर इन लोगों को पटना लाया गया. जिस हथियार का घटना में इस्तेमाल किया गया था उसे भी मैनपुरा (पटना) से निखिल कुमार गुप्ता के घर से बरामद किया गया है. वह किराए के मकान में रहता है. इस मामले में भी श्रीकृष्णा पुरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.






एंबुलेंस चालक की हत्या के पीछे क्या है कारण?


एसडीपीओ ने बताया कि घटना के पीछे जो मुख्य कारण है वो एंबुलेंस चलाने में वर्चस्व और दबंगई का है. विनय कुमार दास जो थे उनकी एंबुलेंस रात में चलती थी. वे जिद पर थे कि रात में ही उनकी एंबुलेंस चलेगी. इस बात को लेकर और अन्य एंबुलेंस चालक और मालिक नाराज थे. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: 10 करोड़ की ठगी, 301 केस, 'डिजिटल अरेस्ट' के मामले में चौंका देगा बिहार का ये आंकड़ा