Tejashwi Yadav: फिर रात में अचानक इस अस्पताल में पहुंचे तेजस्वी यादव, व्यवस्था देख हुए हैरान
Dengue Cases: गुरुवार की रात 10 बजे एनएमसीएच पहुंचे तेजस्वी यादव ने मरीजों के परिजनों से बातचीत की. इस दौरान पाया कि डॉक्टर्स और नर्स मरीजों से अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे.
पटना: बिहार में बढ़ते डेंगू (Dengue) के कहर के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अचानक गुरुवार की रात एनएमसीएच (NMCH) पहुंचे. तेजस्वी यादव ने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की. उनका हालचाल जाना. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण भी किया. डेंगू को लेकर डॉक्टर से सारी जानकारी ली. तेजस्वी यादव ने के स्वास्थ्य कर्मियों की क्लास भी लगाई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा की उपलब्धि बहुत कम है. मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा. इस मामले में जांच करेंगे. अगर कोई गलत पाया गया तो उनके खिलाफ एक्शन लेंगे.
मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा
तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत के साथ औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसके बाद तेजस्वी यादव बोले कि जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा. हम जब तक जमीन पर नहीं उतरेंगे तब तक जमीनी स्थिति नहीं पता चलेगी. पहले ही कहा था कि अस्पताल में मरीजों को तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराई जाए. स्वास्थ्य कर्मियों को तमाम निर्देश भी दिए गए थे.
इसके बावजूद अभी अस्पताल में बहुत सी समस्याओं का पता चला. उन्होंने कहा कि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मरीजों के साथ डॉक्टर और नर्स द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा. नर्सों को कोई नहीं देख रहा. यहां दवा की सबसे बड़ी समस्या है. दवा लोगों को बाहर से लानी पड़ रही. हालांकि इस मामले में डॉ को तमाम निर्देश दिए गए हैं. जो भी गलत पाया जाएगा उनके खिलाफ जांच होगी.
विभाग के अधिकारियों को दिए थे दिशा-निर्देश
बता दें कि सरकारी अस्पतालों की विशेष व्यवस्था का वह लातार जायजा लेते रहते. वहीं गुरुवार को डेंगू की रोकथाम के लिए तेजस्वी ने समीक्षा बैठक की थी. सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी थी. लिखा था कि विभाग के अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नगर विकास एवं आवास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कचरा प्रबंधन, एन्टी लार्वा फॉगिंग तथा जांच कर निरंतर इलाज किया जा रहा है. अस्पतालों में जांच और बेड की संख्या बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Dengue News: आरजेडी विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, तेजस्वी के स्वास्थ्य व्यवस्था की खोल दी पोल