Patna News: शराबी निकले BJP एमएलसी देवेश कुमार, दोस्त को बचाने के लिए पहुंचे थे, अब दर्ज हो गई FIR, जानें मामला
FIR on BJP MLC Devesh Kumar: पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है कि ब्लड रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है.
![Patna News: शराबी निकले BJP एमएलसी देवेश कुमार, दोस्त को बचाने के लिए पहुंचे थे, अब दर्ज हो गई FIR, जानें मामला Patna News: BJP MLC Devesh Kumar Surrenders after Report Positive of Alcohol FIR has been registered ann Patna News: शराबी निकले BJP एमएलसी देवेश कुमार, दोस्त को बचाने के लिए पहुंचे थे, अब दर्ज हो गई FIR, जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/a5ca6e2509872e1398996efd424593c11661843277320169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार (BJP MLC Devesh Kumar) के शराब पीने की पुष्टि हुई है. सात जुलाई को पटना में एक सड़क दुर्घटना के मामले में एमएलसी देवेश कुमार को थाना लाया गया था. उस वक्त देवेश कुमार पर शराब पीने का आरोप लगा था लेकिन उन्होंने ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था. थाने पर ब्लड सैंपल लिया गया था. बुधवार को पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है कि ब्लड रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है.
क्या है पूरा मामला?
सात जुलाई को बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार के मित्र डॉक्टर संजय चौधरी की गाड़ी अटल पथ पर दूसरी गाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद वो रात में ही मामले को शांत कराने के लिए पहुंचे थे. इस पर वहां कुछ युवकों से उनकी कहा सुनी हो गई. युवकों ने वीडियो बनाया और देवेश कुमार से कहा था कि आपने शराब पी है. इसके बाद वीडियो काफी वायरल हुआ और मामला सामने आया.
यह भी पढ़ें- बिहार में CBI की एंट्री रोकने की तैयारी पर सरकार में दो फाड़, RJD और कांग्रेस साथ, CM नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब
एबीपी न्यूज ने की थी देवेश कुमार से बात
बता दें कि जब यह मामला सामने आया तो एबीपी न्यूज ने सच्चाई जानने के लिए देवेश कुमार से बात की. देवेश कुमार ने यह कहा था कि उन्होंने शराब नहीं पी थी. ब्रेथ एनालाइजर से जांच उन्होंने इसलिए नहीं कराई थी क्योंकि अभी कोरोना का टाइम है. उन्हें पहले भी तीन बार कोरोना हो चुका है. ब्रेथ एनालाइजर से जांच दिल्ली में भी नहीं होती है. इससे कोरोना का इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. हालांकि उन्होंने यह बात जरूर कही थी कि पुलिस के साथ वो खुद पीएमसीएच गए थे. खून और पेशाब का सैंपल दिया था. प्रारंभिक जांच में शराब के सेवन की पुष्टि नहीं हुई है.
फोन कर दोस्त ने बुलाया था
सात जुलाई की रात जब अटल पथ पर घटना हुई तो डॉक्टर संजय चौधरी ने बीच बचाव के लिए अपने मित्र और बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार को फोन कर बुलाया था. इसके बाद घटनास्थल पर देवेश कुमार अपने बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे थे. उनके मित्र संजय चौधरी ने जिस गाड़ी में टक्कर मारी थी उसमें सवार 4-5 युवकों से देवेश कुमार की बहस हो गई. इस दौरान एक युवक ने बीजेपी एमएलसी का वीडियो बना लिया था.
यह भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद में जमीन कारोबारी की हत्या, सिर में मारी गई तीन गोली, चार महीने पहले जेल से आया था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)