Patna News: पटना में जेपी सेतु के पाया से टकराई नाव, 13 लोग डूबे, 11 की बची जान, दो लापता
Boat Accident in Patna: रविवार की सुबह दीघा थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नाव पलट गई. वहां छठ घाट की सफाई करने वाले कर्मियों ने आनन-फानन में लोगों को बचाया.
पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह गंगा नदी में एक नाव पलट गई. बताया जा रहा कि नाव में 13 लोग सवार थे. इसमें 11 लोगों को सकुशल वापस निकाला गया है. वहीं दो लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है.
गंगा घाट की सफाई में लगे कर्मियों ने कई को बचाया
स्थानीय लोग, छठ के लिए गंगा घाट की सफाई और ग्रुप करने वाले कर्मियों की मदद से लोगों को बाहर निकालने की कवायद की गई. छठ घाट के लिए लगे कर्मी विनय कुमार ने बताया कि नाव आ रही थी. जेपी सेतु के पाया नंबर 10 के पास टकरा गई. इसके बाद नाव डूब गई. कहा गया कि उसमें 13 लोग सवार थे.
जेपी सेतु के पाया नंबर 10 के पास नाव टकराई
विनय कुमार ने बताया कि हम लोगों ने घटना को देखा और तुरंत लोगों को बचाने में लग गए. वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि दीघा घाट के उस पार दियारा क्षेत्र से नाव आ रही थी. नाव खाली थी. इसमें कुल 13 लोग सवार थे. अचानक जेपी सेतु के पाया नंबर 10 के पास नाव टकराई जिसमें 11 लोग को बचा लिया गया है. दो लोग अभी भी लापता हैं. एसपी ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है फिर भी लापता दोनों लोगों की खोजबीन की जा रही है. बता दें कि छठ पूजा को लेकर वैसे ही घाटों पर व्यवस्था का कार्य चल रहा. इस दौरान ही सुबह में नाव हादसा हो गया. इसके कारण वहां काम रहे कर्मियों ने आनन-फानन में कई लोगों को बचाया.
यह भी पढ़ें- By Polls Gopalganj: पूर्व सांसद लवली आनंद की बढ़ सकती मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का आदेश