Patna News: जीतन राम मांझी के यहां आज ब्राह्मण भोज, चनपटिया से आया चूड़ा तो गया से तिलकुट, बिना लहसुन प्याज की सब्जी
आयोजन को लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी ने जोरशोर से तैयारी की है. आज दोपहर 12.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. भोज में मेन्यू क्या होगा इसे भी बता दिया गया है.
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) आज अपने आवास पर ब्राह्मणों के लिए भोज का आयोजन करने जा रहे हैं. हालांकि सवर्ण और ब्राह्मणों की ओर से इस भोज का विरोध भी किया जा रहा है, इसके बावजूद जीतन राम मांझी की ओर से इस भोज के आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है. आज दोपहर 12.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
इस आयोजन को लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी ने जोरशोर से तैयारी की है. आज के भोज में मेन्यू क्या होगा इसे भी बता दिया गया है. पार्टी के नेता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चूड़ा चनपटिया से मंगाया गया है. दही और गुड़ के साथ गया का तिलकुट भी है. भोज में बिना लहसुन और प्याज की सब्जी बनाई जाएगी. अमरेंद्र ने कहा- “हमलोगों की ओर से यह प्रयास है कि जिस बयान को लेकर बिना मतलब का विवाद हो रहा है उसे दूर किया जाए. जीतन राम मांझी की ओर से दलित और ब्राह्मण समाज को एकजुट रखने के लिए इस भोज का आयोजन किया गया है.”
यह भी पढ़ें- Patna Road Accident: अटल पथ पर तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई, हादसे में असिस्टेंट कमिश्नर की मौत, एक शख्स जख्मी
मांझी के भोज का हो रहा विरोध
बता दें कि आज जीतन राम मांझी के यहां भोज का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इसका विरोध भी हो रहा है. कहा जा रहा है कि जीतन राम मांझी अपने बयान से माफी मांगें. विवादित बयान के बाद कहीं पुतला फूंका जा रहा है तो कहीं अलग-अलग संगठनों की ओर से प्रदर्शन भी किया जा रहा है. लगातार हंगामे के बीच आज मांझी आवास पर इस भोज का आयोजन होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: प्रदेश में हल्की बारिश के आसार, दो दिनों के बाद बदल सकता है मिजाज, जानें कैसा रहेगा आज का तापमान