Patna News: IGIMS से पटना के कई रूट में बस सेवा शुरू, ऐप से चेक करें रियल-टाइम, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं? जानें
Patna IGIMS Bus: महिला यात्रियों के लिए हर बस में 65 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं. कुल छह सीएनजी बसें 52 ट्रिप में चलेंगी. प्रीपेड कार्ड, मासिक पास और दैनिक पास जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
Patna News: आईजीआईएमएस में इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को कैंपस से ही पटना जंक्शन सहित कई रूट के लिए सिटी सर्विस बसों की सुविधा मिलेगी. आम लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने गुरुवार (18 जुलाई) से आईजीआईएमएस कैंपस से बसों का परिचालन शुरू किया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुल छह सीएनजी बसें 52 ट्रिप में चलेंगी.
एक नजर में देखें क्या-क्या होंगी सुविधाएं
- सभी बसों में आधुनिक ई-टिकटिंग प्रणाली लागू की गई है.
- महिला यात्रियों के लिए हर बस में 65 प्रतिशत सीटें आरक्षित.
- दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडर के लिए विशेष सीटें आरक्षित.
- प्रीपेड कार्ड, मासिक पास और दैनिक पास की सुविधा.
- सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन. आपातकालीन स्थिति में यात्री तुरंत कंट्रोल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं.
- 'चलो ऐप' के माध्यम से चेक कर सकते हैं रियल-टाइम और लोकेशन.
तीन प्रमुख मार्गों पर संचालित की जाएंगी बसें
पहला मार्ग: सगुना मोड़-गोला रोड-पाटलीपुत्र स्टेशन मोड़-जगदेवपथ-आशियाना मोड़-आईजीआईएमएस-सचिवालय-इनकम टैक्स गोलंबर-पटना जंक्शन. इस मार्ग पर दो बसें चलेंगी जो प्रतिदिन 20 ट्रिप करेगी.
दूसरा मार्ग: आईजीआईएमएस-सचिवालय-इनकम टैक्स गोलंबर-पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल-एनएमसीएच-धनुकी मोड़-जीरो माइल. इस मार्ग पर भी दो बसें संचालित होंगी जो प्रतिदिन 16 ट्रिप पूरी करेगी.
तीसरा मार्गः सगुना मोड़-गोला रोड-पाटलीपुत्र स्टेशन मोड़-जगदेवपथ-आशियाना मोड़-आईजीआईएमएस-सचिवालय-इनकम टैक्स गोलंबर-पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल-एनएमसीएच-धनुकी मोड़-जीरो माइल. इस लंबे मार्ग पर भी दो बसें चलेंगी जो प्रतिदिन 16 ट्रिप करेगी.
न्यूनतम किराया होगा 6 रुपये
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अभय झा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराया तय किया गया है. न्यूनतम किराया 6 रुपये और अधिकतम 37 रुपये है.
कहां से कहां तक के लिए कितना किराया?
- आईजीआईएमएस से दानापुर रेलवे स्टेशन 13 रुपये.
- आईजीआईएमएस से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल 25 रुपये.
- आईजीआईएमएस से गांधी मैदान बस पड़ाव 13 रुपये.
- आईजीआईएमएस से इनकम टैक्स 6 रुपये.
- आईजीआईएमएस से पटना जंक्शन 9 रुपये.
- आईजीआईएमएस से राजेंद्र नगर टर्मिनल 13 रुपये.
- आईजीआईएमएस से एनएमसीएच 18 रुपये.
- दानापुर रेलवे स्टेशन से बैरिया बस स्टैंड 37 रुपये.
आईजीआईएमएस कैंपस से बसों का परिचालन शुरू किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग मंत्री मंगल पांडेय ने परिवहन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बसों की सुविधा मिलने से मरीजों को आने-जाने में काफी राहत मिलेगी. वहीं परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न रूटों से बसों को जोड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Good News: सुबह की अच्छी खबर, बिहार में खेती को स्मार्ट बना रहे किसान, ड्रैगन फ्रूट से लाखों में कर रहे कमाई