Patna News: बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छठ घाट के निरीक्षण के दौरान खंभे से टकराया स्टीमर
CM Nitish Kumar's Steamer Collides with a Pillar: शनिवार को छठ घाटों का सीएम जायजा ले रहे थे. इस दौरान ही गंगा नदी के किनारे स्थित जेपी सेतु के एक खंभे से उनका स्टीमर टकरा गया.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को स्टीमर से छठ के घाटों का जायजा ले रहे थे. इस दौरान पटना के गांधी घाट के पास सीएम हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री का स्टीमर गंगा नदी के किनारे स्थित छठ घाट के निरीक्षण के दौरान जेपी सेतु के एक खंभे से टकरा गया. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सीएम सहित नाव में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री के साथ छठ घाट के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा, (Sanjay Jha) वरिष्ठ अफसर प्रत्यय अमृत (Amrit Pratyay) और आनंद किशोर (Anand Kishore) भी मौजूद थे.
जेपी सेतू के खंभे से टकराई स्टीमर
शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ पटना के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. स्टीमर से उन्होंने दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के गायघाट तक का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए उनकी स्टीमर के साथ ही कई छोटी बोट पर सुरक्षा बल भी लगातार साथ चल रहे थे. गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. उनका स्टीमर जायजा लेने के दौरान अनबैलेंस हो गया. जेपी सेतू के एक पिलर से टकरा गया. हालांकि मामला तुरंत ही संभाल लिया गया. मुख्यमंत्री सहित सभी लोग सुरक्षित हैं.
Patna | Bihar CM Nitish Kumar's boat collided with a pillar of JP Setu during the inspection of Chhath Ghat situated on the bank of river Ganga today. All onboard the boat including the CM are safe. pic.twitter.com/ga8vusRtjH
— ANI (@ANI) October 15, 2022
डीएम बोले- स्टीमर में खराबी आने से हुआ ऐसा
इस मामले में पटना डीएम का कहना है कि स्टीमर में अचानक तकनीकी खराबी आने की वजह से झटका लगा. पुल के पिलर के टकराने से ऐसा नहीं हुआ है. मोटर में कुछ फंस जाने की वजह से ऐसा हुआ. साथ ही दूसरा स्टीमर चल रहा था. उसमें शिफ्ट होकर सीएम आगे गए. पटना के गांधी घाट के पास घटना हुई .बता दें कि इस बार बिहार में गंगा और दूसरी नदियों के किनारे छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस साल मुश्किल खड़ी हो गई है. छठ से पहले गंगा नदी उफान पर है. गंगा का जलस्तर बढ़कर कई जगह खतरे का निशान को पार कर गया है. इसी को देखते हुए नीतीश कुमार ने पटना के घाटों का जायजा लिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'BJP के नेताओं में हिम्मत नहीं', JDU नेता ललन सिंह ने अब इस बात को लेकर किया जोरदार हमला