पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में बरसात के पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सैदपुर नहर रोड जाकर सैदपुर नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नाले को और गहरा करें, ताकि पानी का निकास बेहतर ढंग से हो. नाले को कवर्ड करने के साथ-साथ सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाने को कहा, ताकि आवागमन में लोगों को सुविधा हो. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने ड्रेनेज पंपिंग प्लांट सैदपुर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों में वर्षा होने वाली है. बरसात के पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में वाटर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना करने आए हैं. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया है कि जल्द ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा हो जाएगा. इसको लेकर हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है. विभाग के सभी अधिकारी काम में लगे हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Patna HC: सुब्रत राय को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया के मालिक को कल फिजिकली मौजूद रहने को कहा


सीवेज के पानी का सिंचाई में हो उपयोग


सीएम ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को तेजी से पूरा करने की जरुरत है, ताकि बारिश के दौरान लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी को गंगा नदी में भेजने के बजाय इसका उपयोग सिंचाई में किया जाय. इस बात को हमने पहले भी कई बार कहा है. इसको लेकर भी काम चल रहा है.


31 मई तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश


मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्मित सैदपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट स्टेज के गंदे पानी तथा अंतिम स्टेज के साफ पानी को भी देखा तथा पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. इसके बाद सीएम ने पहाड़ी पर निर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान जहां भी सड़कों का कटाव किया गया है, उन सभी पथों की कनेक्टिविटी ठीक की जाए. उन्होंने कहा कि जिस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उसे 31 मई तक पूर्ण करें.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections: RCP-मीसा सहित बिहार के इन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल हो रहा समाप्त, जाने कब होगा नामांकन और चुनाव