Patna News: उग्र प्रदर्शन के पीछे कोचिंग संस्थान, Whatsapp मैसेज और वीडियो फुटेज मिले, 300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
Arresting over Agnipath Protests in Bihar: डीजीपी ने चेतावनी दी कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि पहले कभी नहीं हुई होगी. पूरे बिहार में अब तक 90 एफआईआर दर्ज की गई है.
पटनाः बिहार में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन और उपद्रव के मामले में प्रशासन सख्त हो गया है. ऐसा करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू हो गई है. वॉट्सएप मैसेज और वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी भी शुरू हो गई है. शनिवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) ने बताया कि अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
डीजीपी ने चेतावनी दी कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि पहले कभी नहीं हुई होगी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 90 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर खबर ये भी आ रही है कि पटना में उपद्रव कराने में कुछ कोचिंग संस्थानों का भी हाथ है. पुलिस को इस मामले में सबूत हाथ लगे हैं. उस आधार पर जांच के साथ कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बिहार में हंगामा करा रहे RJD के गुंडे? गिरिराज सिंह के आरोपों का मृत्युंजय तिवारी ने दिया ये जवाब
भूमिका की हो रही है जांच
दरअसल, पटना के दानापुर में शुक्रवार को जबरदस्त बवाल हुआ था. ट्रेन में आग लगाई गई थी वहीं लूटपाट की भी खबरें आईं. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल उपकरणों पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और वॉट्सएप संदेश मिले. हम उस सामग्री के आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की जांच कर रहे हैं. जिन कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता स्थापित होगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं दानापुर स्टेशन पर आग लगाने के मामले में 170 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने कहा कि कल के उपद्रव के बाद काफी संख्या में फोर्स तैनात किए गए हैं. RAF और राज्य सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि कल (शुक्रवार) जैसी घटना नहीं होगी. जो वीडियो फुटेज है उसमें उपद्रवी चिह्नित हुए हैं उनकी पहचान की जा रही है.