Patna News: सोनिया गांधी को बार-बार ED दफ्तर बुलाए जाने पर भड़की कांग्रेस, पटना के गांधी मैदान में किया 'सत्याग्रह'
Bihar Congress Protest: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए परेशान किया जा रहा है.
पटनाः नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (ED) आज फिर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेगी. पूरे देश भर में कांग्रेस (Congress) प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बार-बार ईडी दफ्तर बुलाएं जाने के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी मूर्ति के नीचे गांधी मैदान मे शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जा रहा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए व अपनी नाकामी से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को परेशान कर रही है. सोनिया गांधी को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. केंद्र सरकार के सामने कांग्रेस झुकेगी नहीं. संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Corona Positive: नीतीश कुमार फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे थे CM
'हम चुप नहीं बैठेंगे'
कांग्रेस विधायक राजेश राम से पूछा गया कि बीजेपी का कहना है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब गुजरात दंगा सहित अन्य मामलों में उनसे घंटों पूछताछ की जाती थी, लेकिन उस समय बीजेपी कभी प्रदर्शन नहीं करती थी. सोनिया गांधी राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है तो कांग्रेस प्रदर्शन क्यों कर रही है? इस पर राजेश राम ने कहा कि गुजरात दंगा का मामला आज खोला जाए तो उसमें मोदी दोषी साबित हो सकते हैं. वहां पर बीजेपी की सरकार थी इसलिए गुजरात में इन मुद्दों को दबा दिया गया था. सोनिया गांधी को फंसाने की कोशिश की जाएगी, राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश की जाएगी तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: भ्रष्टाचार मामले में SVU ने एक और अधिकारी पर कसा शिकंजा, अवैध संपत्ति का पता चला, सोना भी मिला