पटना: राजधानी पटना के फतुहा में घनी आबादी के बीच बदमाशों ने शुक्रवार को एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या (Patna News) कर दी. बताया जा रहा है कि लूट के दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. महिला की पहचान 65 वर्षीय दर्पण देवी के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महिला के गले पर तीन जगह हमला के निशान मिले हैं, जिसे बदमाशों ने चाकू से अंजाम दिया है. सूचना के बाद फतुहा एसडीपीओ सियाराम यादव और फतुहा एसएचओ मुकेश कुमार घटनास्थल पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए. महिला के गले से सोने की चेन, अंगूठी और पर्स से रुपये गायब मिले हैं. महिला के पति का नाम राम प्रसाद राय है, जो आर्मी से सेवानिवृत हैं. बताया जा रहा कि दर्पण देवी बहन की बेटी पूजा के साथ रहती थी. घटना के समय घर पर कोई नहीं था.
घर में हुई है लूटपाट की घटना
मिली जानकारी के अनुसार पूजा कंप्यूटर क्लास करने गई थी. घर लौटी तो मौसी बेड पर खून से लतपथ पड़ी थी. आनन फानन में लोग दर्पण देवी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, जांच के लिए एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस मामले को लेकर एसडीपीओ सियाराम यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया में इस हत्या का कारण लूट का विरोध करना हो सकता है. पुलिस कई पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, लेकिन चिंता का विषय यह है कि बदमाशों ने घनी अबादी के बीच दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Watch: संयोग या प्रयोग! विपक्षी बैठक से CM नीतीश की तस्वीर क्रॉप कर क्या संकेत दे रही बीजेपी? यहां समझें पूरी खबर