पटना: जिले के कुख्यात बदमाश जटहा सिंह की बीते देर रात्रि नौबतपुर थाना क्षेत्र चेसी गांव में गोली मारकर हत्या (Patna News) कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से कुछ ही दूरी पर से पुलिस ने एक कार को भी बरामद किया है, जिसके अंदर काफी खून लगा हुआ है. बता दें कि जटहा सिंह के ऊपर पटना जिले के नौबतपुर थाना के अलावा अन्य कई थानों में हत्या, रंगदारी सहित कईआपराधिक मामले दर्ज थे. हालांकि हत्या के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है किसी अपराधी गिरोह के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.


मौके पर जुटी थी लोगों की भारी भीड़


पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा होगा. अभी तक परिजनों ने कुछ नहीं बोला है, लेकिन बीते रात्रि नौबतपुर के चेसी गांव में किसी के जन्मदिन पार्टी के लिए जटहा सिंह को घर से बुलाया गया था और उसकी हत्या कर दी गई. जटहा सिंह के शव को उसके गांव शेखपुरा में अपराधियों के द्वारा फेंक कर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई.


पुलिस जांच में जुटी


घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि कुख्यात अपराधी जटहा सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हंगामा को बढ़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गांव में की गई है. घटनास्थल से पुलिस ने एक गाड़ी की बरामदगी की है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि जटहा सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. पटना जिले के कई थानों में उस पर आपराधिक मामले दर्ज थे.


ये भी पढे़ं: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, घटना की वजह जानने में जुटी पुलिस