पटना: राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-16 में सुहागन ज्वेलर्स में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पटना के कुख्यात पंकज शर्मा का नाम आया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंकज ने पुलिस के सामने अपना मुंह खोला है जिसके बाद इस केस ने नया मोड़ ले लिया है. वहीं, यह भी साफ हो गया कि यह लूटपाट की घटना नहीं था बल्कि लूट के फूट में घटना को अंजाम दिया गया था.   


दरअसल, बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने सुहागन ज्वेलर्स में घुसकर ग्राहकों के सामने ही दुकानदार राकेश कुमार सोनी को गोली मार दी थी. इस घटना को अंजाम देने आए अपराधियों ने कुख्यात पंकज शर्मा का नाम लिया था. इसके बाद से पुलिस इस कुख्यात के बारे में पता लगाने में जुट गई थी. पुलिस रंगदारी का मामला मानकर अनुसंधान में जुटी थी लेकिन मामला पलट गया. इस कांड में कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें तीन लोग घटना के दिन मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- Exclusive: बिहार में नहीं होगा शराबबंदी कानून में कोई संशोधन, विजय कुमार चौधरी का बड़ा बयान, ‘पियक्कड़ों’ को कोई मौका नहीं 


व्यवसायी और पंकज शर्मा में होता था लेनदेन


वहीं, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए दो देसी कट्टा और दो बाइक बरामद कर लिया है. इस मामले में जो खुलासे हुए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं. यह पूरा मामला रंगदारी का नहीं, बल्कि लूट में फूट का मामला सामने आया है. एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पंकज शर्मा कुख्यात अपराधी है और राकेश कुमार सोनी से लगभग 10 साल पुराना संबंध है. पंकज शर्मा लूट के गहने राकेश सोनी के यहां बेचता था. इसके बाद में जो भी पैसे होते थे राकेश सोनी पंकज शर्मा को देता था. कुछ पैसे राकेश कुमार सोनी के पास ही रहते थे. जब पंकज शर्मा या उसका कोई आदमी जेल में रहता था तो बेल कराने के लिए राकेश सोनी पैसा देता था.


कुछ दिन पहले पंकज शर्मा जेल से छूट कर आया है. उस वक्त बेल कराने में राकेश सोनी ने पैसा नहीं दिया था. जबकि पंकज का कहना है कि राकेश सोनी के पास 40,000 उसका बकाया था. राकेश सोनी उसका फोन भी नहीं उठा रहा था जिसको लेकर वह अपने गुर्गों के साथ सुहागन ज्वेलर्स गया. वह दुकान के बाहर ही था. उसके गुर्गे अंदर गए थे. एसएसपी मानव जीत सिंह ने बताया कि राकेश सोनी पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस घटना में व्यवसायी को दो गोली लगी थी. एक सिर को छूते हुए निकली जबकि दूसरी गोली जांघ में लगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: जानें बिहार में क्या है कोरोना की अपडेट स्थिति, लगातार चौथे दिन भी एक्टिव केसों में आई कमी, देखें लिस्ट