Patna Crime: राजधानी पटना के पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड पानी टंकी के समीप बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या की घटना से लोगों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय मो. औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में हुई हैं. डीएसपी 2 ने बताया कि प्रथम दृष्टि जमीन विवाद सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि 45 वर्ष मो. औरंगजेब उर्फ मुनमुन की गोली लगने की सूचना शाम को मिली थी. इस सूचना मिलने के बाद जब हम लोग गए. औरंगजेब को अस्पताल भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामले को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
राजधानी में दहशत
बता दें कि घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, पटना में आज दीघा थाना क्षेत्र के मायका कॉलोनी में दो पक्षों के बीच फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना में एक व्यक्ति को लगी गोली लगी. जिसे घायल अवस्था में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दीघा दानापुर रोड को जाम कर सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया. पटना में पुलिस के लिए बदमाश चुनौती बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Road Accident: गया में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में बाप बेटे समेत तीन लोगों की मौत