पटना: राजधानी पटना के बेऊर थाना इलाके में रविवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने दारोगा को गोली (Patna News) मार दी. दारोगा फूलनराम के दाहिने हाथ में गोली, लेकिन इसके बावजूद घायल अवस्था में भी दारोगा और पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को धर दबोचा. इस दौरान चार बदमाश फरार होने में सफल रहा. दरअसल, सात की संख्या में बदमाश टेलीकॉम टावर में बैटरी चोरी कर रहे थे. इस घटना की सूचना के बाद दारोगा फूलनराम पुलिस टीम के साथ पर मौके पहुंचे थे. पुलिस को देख बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. एक गोली दारोगा के हाथ में जा लगी. पुलिस ने दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया है.


बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है- पुलिस


फुलवारीशरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टेलीकॉम टावर में कुछ लोग चोरी के मकसद से दाखिल हुए हैं, जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली दारोगा को गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ लिया है. अन्य चार भागे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा, तीन जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद कर लिया है. इसके अलावा खोले गए बैटरियों को भी बरामद कर लिया गया है.


दारोगा को डॉक्टरों ने बताया खतरे से बाहर 


वहीं, इलाज चल रहे दारोगा को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है. पुलिस अभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. बता दें कि इससे पहले राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर बदमाशों ने एक महिला सिपाही गोली मार दी थी. इस तरह की घटना से पुलिस विभाग पर सवाल भी उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar News: शहीद जवान चंदन का पार्थिव शरीर पहुंचेगा नवादा, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार