Patna Robbery: पटना नगर निगम के पूर्व पार्षद के रिश्तेदार के घर शनिवार की बीती रात डकैती की घटना हुई है. बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई भी की. सोने के जेवरात बदमाश लूटकर फरार हो गए. बदमाशों की पिटाई से घर के तीन सदस्य घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. मामला बाईपास थाना क्षेत्र का है.
8 से 10 की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
बताया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा मर्ची रोड के सोनम गैस एजेंसी के पास 13 जुलाई की रात्रि पटना नगर निगम के पूर्व पार्षद धर्मेंद्र मुन्ना के भाई चंद्र मोहन सिन्हा के घर में घुसकर बदमाशों लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान पूरे परिवार को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की है. 8 से 10 की संख्या में बदमाश घर में घुसे थे. तीन बदमाशों के पास हथियार था. पूरे परिवार को बंधक बनाकर जेवरात लूटकर सभी बदमाश फरार हो गए.
पूर्व पार्षद धर्मेंद्र मुन्ना के भाई चंद्र मोहन सिन्हा ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में बदमाश घर में हथियार के बल पर घुसे थे. लोहे के रॉड और ईंट से परिवार को बंधक बनाकर पिटाई की. बदमाशों के पास तीन हथियार भी थे. जेवरात की लूट हुई है. परिवार के लोगों ने जान बचाने के लिए हल्ला किया. इसके बाद पड़ोसी भोलाराम बदमाशों से भिड़ गए.
पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
बदमाशों की पिटाई में चंद्र मोहन सिन्हा की पत्नी निधि श्रीवास्तव, बेटे गौरव सिन्हा और बहू निधि कुमारी घायल हुई हैं. जिसके बाद सभी बदमाश भागने पर मजबूर हो गए. पीड़ित ने बाईपास थाने की पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है. घटना के 12 घंटे बीत गए हैं, लेकिन पुलिस जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल टीम को अभी तक नहीं बुलाया है. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया है कि बीती रात डकैती की घटना घटी है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और डंपर की भिड़ंत में छह लोगों की मौत, कई घायल