Patna Crime: पटना में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पांच दिनों में चार मर्डर से राजधानी में दहशत
Patna News: मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र का है. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. प्रथम दृष्ट्या में आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Patna Crime: पटना में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पांच दिनों में चार मर्डर से राजधानी में दहशत Patna News Criminals shot dead a man in Bihar ann Patna Crime: पटना में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पांच दिनों में चार मर्डर से राजधानी में दहशत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/96d57366c59d428810e61963c81a49261723966821038624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Patna Crime: राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट के समीप रविवार को शंकर वर्मा नाम के व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने वहां शंकर वर्मा को मृत घोषित कर दिया. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि शंकर वर्मा के खिलाफ सुल्तानगंज समेत अन्य थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रथम दृष्ट्या में प्रतीत होता है कि आपसी रंजिश में गोली मारी गई है. पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र में लगातार पिछले 5 दिनों में चार हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इससे नीतीश प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पुलिस के अनुसार आज सुबह 9 बजे रानी घाट के पास यह घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें चार लोग घटना को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं. मृतक की मां सोना देवी ने बताया कि शंकर वर्मा का मुख्य नाम शंकर प्रसाद है. अब लोग उसे शंकर वर्मा कहने लगे हैं. वह ठेकेदारी का काम करता है. रविवार को गंगा किनारे रानी घाट के एक कोना पर वह खड़ा था कि चार की संख्या में आए बदमाशों शंकर को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास
पुलिस मृतक की आपराधिक इतिहास होने की बात कह रही है, लेकिन जिस तरह से आज दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया गया है उससे अब यह साफ हो रहा है कि बदमाशों को पुलिस से डर खत्म हो गया है. सिर्फ राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र में लगातार पिछले पांच दिनों में चार हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
पांच दिनों के अंदर हुई घटना के बारे में जिक्र किया जाए तो 13 अगस्त की रात्रि 10 बजे आलमगंज थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता और दूध संचालक अजय शाह को गोली मारकर हत्या कर दी गई. 15 अगस्त की शाम सात बजे सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पत्थर की मस्जिद के पास राजू नाम के एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 16 अगस्त की शाम को दानापुर के सगुना मोड़ के पास सीतामढ़ी के रामजी राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार को पटना शांत रहा लेकिन रविवार की सुबह- सुबह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में घर से बरामद हुआ मां और बेटे-बेटी का शव, मर्डर या सुसाइड के बीच उलझी मौत की गुत्थी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)