Bihar News: राजधानी पटना में दिनदहाड़े दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
Patna News: मामला मनेर थाना का है. मृतक की पहचान नेउरा थाना अंतर्गत के जमुनीपुर निवासी गोरख कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

पटना: राजधानी पटना के मनेर थाना अंतर्गत के सराय पंचमुहानी के पास बुधवार को दवा व्यवसायी गोरख कुमार की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या (Patna News) कर दी. गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा. घटनास्थल पर दहशत का माहौल हो गया. मृतक की पहचान नेउरा थाना अंतर्गत के जमुनीपुर निवासी गोरख कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह आज भी सराय पंचमुहानी के पास गोरख कुमार अपनी दुकान खोल रहे थे. इस दौरान अज्ञात हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार से फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर से पुलिस को दो खोखा मिला है. सूचना मिलते ही मनेर प्रभारी थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी सहित आसपास के कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार गोरख कुमार जमीन के भी कारोबार से जुड़ा था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रथम दृष्टि में मामला जमीन से संबंधित लग रहा है- पुलिस
मनेर प्रभारी थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है. शव को अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टि में मामला जमीन से संबंधित लग रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

