पटना: राजधानी पटना में बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्रेजर रोड की है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फ्रेजर रोड के होटल सम्राट के निकट तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने एक व्यापारी से बैग छीनने लगे, व्यापारी के साथ उसका बेटा भी घटनास्थल पर मौजूद था. बैग छीनने के दौरान अपराधियों और व्यापारी में हाथापाई होने लगी.


स्थानीय लोगों की नजर घटना पर पड़ी और व्यापारी बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा. इसी बीच अपराधियों ने गोली (Patna News) चला दी जो व्यापारी के पुत्र के हाथ लग गई.


'पिता-पुत्र साथ में बैग लेकर साथ में जा रहे थे'


इस मामले को लेकर लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जानकारी यही मिली है कि ये व्यापारी दिल्ली के रहने वाले हैं और कहीं आस-पास के होटल में ही ठहरते थे. अभी तक की जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र साथ में बैग लेकर साथ में जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोग इनसे बात कर रहे थे कि मेरा बकाया है. इसके बाद बैग छिनने लगे. बैग छिनने के दौरान उन लोगों ने इन पर गोली चला दी. व्यवसाय के पुत्र के हाथ में गोली लगी है. ये लोग कुछ काम के सिलसिले में पटना आए थे. पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है. पूछताछ चल रही है.


सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है- डीएसपी 


आगे डीएसपी ने बताया कि एक गोली चली है. सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि घटना के समय मौके पर यहां 10 से 15 लोग खड़े थे. भीड़ चाहती तो बदमाशों को रोका जा सकता था. दो लोग गोली चलाने वाले थे. वहीं, घायल व्यक्ति को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. 


ये भी पढे़ं: Electoral Bonds: 'SBI बीजेपी से घूस लेकर...', चुनावी बांड मामले में बिहार कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप, किया प्रदर्शन