Patna Crime: राजधानी पटना में लूट की बड़ी घटना सामने आई है. आरजेडी विधायक सुदय यादव की पत्नी को अब बदमाशों ने निशाना बनाया है. दरअसल, सुदय यादव की पत्नी पटना के पॉश इलाके अटल पथ पर गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने गई थीं. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनसे छिनतई की है. आरजेडी विधायक की पत्नी मॉर्निंग वॉक के दौरान जब वापस घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले की चेन छीन लिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल हो गया.


आरजेडी विधायक की पत्नी ने कराई प्राथमिकी


पूरे मामले की शिकायत आरजेडी विधायक की पत्नी ने स्थानीय थाना सचिवालय में की है जिसके बाद पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है. वहीं, आरजेडी विधायक सुदय यादव इस वक्त पटना में नहीं हैं. उनसे जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी घटना को लेकर प्राथमिकी सचिवालय थाना में दर्ज कर चुकी है. इस घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है.


विपक्षी दलों के निशाने पर नीतीश सरकार


बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर लगातार नीतीश सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. प्रतिदिन बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव क्राइम को लेकर सोशल मीडिया पर क्राइम बुलेटिन जारी कर रह हैं. इसमें वो सीएम नीतीश के साथ-साथ प्रशासन को भी घेरते नजर आते हैं. तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन पर सत्ता रूढ़ दल लालू-राबड़ी शासन में जंगल राज की दुहाई देते हैं. इस पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. खूब सियासी बयानबाजी भी हो रही है और आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में करंट की चपेट में आने से तीन सगे भाई झुलसे, दो की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम