पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब लोगों ने मगरमच्छ को गांव में प्रवेश करते देखा. थाना क्षेत्र के रामटोला शिवमन्दिर गंगा घाट पर शनिवार की देर शाम ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को गांव की ओर आते देखा. ऐसे में युवाओं की एक टीम ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और लाकर गांव के एक सरकारी स्कूल के कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब अख्तर को घटना की सूचना दी.


वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया  और वन विभाग की टीम को सूचित कर बुलाया. वहीं, मगरमच्छ को सकुशल वन विभाग की टीम के हवाले सौंप दिया गया. इधर, गंगा नदी से मगरमच्छ निकलने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.


Bihar Panchayat Election: गांव का विकास नहीं होने से नाराज 81 साल के बुजुर्ग ने किया नामांकन, कहा- जीत हासिल हुई तो...


छठ को लेकर बढ़ी लोगों की चिंता


दरअसल, रामटोला गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. वहीं, मगरमच्छ गंगा तट से गांव की ओर जाने वाले रास्ते में ही पाया गया, जिसे युवकों ने राह चलने के दौरान देख लिया. ग्रामीण चंदन महतो ने बताया कि छह-सात युवकों ने जान जोखिम में डाल कर मगरमच्छ को रस्से से बांध दिया और उसे स्कूल में बंद कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक आज के पहले गंगा नदी या उसके किनारे कभी भी मगरमच्छ नहीं देखा गया है. 


ग्रामीणों ने बताया कि छठ पूजा भी नजदीक है. इस कारण अब हमलोग सतर्कता बरतने के लिए अभियान चलाएंगे, ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो. वहीं, हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हम तुरंत पहुंचे. गांव के युवाओं ने बहादुरी दिखाते हुए मगरमच्छ को पकड़कर स्कूल के कमरे में बन्द कर दिया था. वन विभाग ने सकुशल पूरी तरह से स्वस्थ मगरमच्छ को यहां से ले गए हैं.


बताते चलें कि बीते शनिवार को खुसरूपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित रेलवे काॅलनी के एक खंदे में अद्भुत मछली मिली थी. मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी.



यह भी पढ़ें -


जम्मू कश्मीर में LoC के पास हुए ब्लास्ट में बिहार का लाल समेत दो जवान शहीद, तेजस्वी यादव ने जताया शोक


Bihar News: पैरा-लीगल वॉलंटियर के रूप में काम करेंगे किन्नर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सौंपी जिम्मेदारी