Patna News: राजधानी पटना में सोमवार (15 जुलाई) की सुबह-सुबह दो छात्रों की लाश मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया. मामला बेउर थाना क्षेत्र का है. एक पेट्रोल पंप के पास स्थित गैराज के नजदीक पानी भरे गड्ढे से दोनों शव मिले हैं. दोनों बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए थे. दोनों के शव पर जख्म के निशान थे. एक की उम्र 11 साल और दूसरे की 12 साल है. सुबह मॉर्निंग वॉक करने लोग निकले थे दोनों का शव पाया.


घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही दोनों बच्चों के परिजन और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर 70 फीट के पास एनएच-30 को जाम कर दिया. आगजनी कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.


शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन


दोनों बच्चे की पहचान गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद मोहल्ले के रहने वाले 12 वर्षीय विवेक कुमार और 11 वर्षीय प्रत्यूष कुमार के रूप में हुई है. विवेक चौथी क्लास में पढ़ता था जबकि प्रत्यूष छठी क्लास में पढ़ रहा था. परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चों के गायब होने की सूचना रात में गर्दनीबाग थाने को दी गई थी. शिकायत के बाद भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया.


विवेक के पिता विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि बच्चों की आंखें फोड़ी गई हैं. जीभ और सीने पर भी चाकू मारा गया है. वहीं दूसरी ओर संभावना यह भी जताई जा रही है कि पहले बच्चों के साथ मारपीट की गई होगी और फिर हत्या कर पानी में शव को फेंक दिया गया होगा.


जहां से शव मिला है वहीं पास में एक कंपनी का प्रोजेक्ट चल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से प्रोजेक्ट का काम रुका हुआ था. उसे शुरू करने के लिए बच्चों की बलि दी गई है. बच्चों की हत्या करके शवों को यहां फेंका गया है. 


एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पटना के बेउर थाना क्षेत्र में दो बच्चों का शव मिला है. निर्माणाधीन अपार्टमेंट के गढ्ढे से शव मिला है. प्रथम दृष्यता लग रहा है कि निर्मानाधीन अपार्टमेंट के गड्ढे में पानी में डूबने से मौत हुई है. कल बच्चे घर से निकले थे घोड़े की सवारी करने, लेकिन वापस नहीं आए. परिजनों ने थाने में शिकायत की. रात भर ढूंढते रहे और आज शव मिला है.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'प्रशांत जी, प्रशांत जी...', मुसलमानों के आरक्षण पर सवाल सुनते ही ये क्या बोल गए PK?