Patna News: पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी की मौत, खुद के कृपाण से गर्दन पर किया था वार, PMCH में चल रहा था इलाज
मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह ने बीते गुरुवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इलाज के लिए पटना के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद यहां से रेफर किया गया था.
पटनाः तख्त श्री हरिमंदिर के घायल मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह का इलाज के दौरान सोमवार की अहले सुबह मृत्यु हो गई. मौत की खबर सुनते हे तख्त श्री हरिमंदिर परिसर में मातमी सन्नाटा छा गया. यह बात सामने आई थी कि तख्त श्री हरिमंदिर के मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह ने बीते गुरुवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उन्होंने खुद के कृपाण से अपने गर्दन पर वार किया था.
इसके बाद घायल अवस्था में भाई राजेंद्र सिंह को इलाज के लिए पटना के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया था. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: घर पर नहीं था कोई तो पहुंच गए हत्यारे, चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, रोहतास का मामला
कहा जा रहा था कि श्री हरमंदिर के मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से परेशान दिख रहे थे. कुछ लोगों ने बताया कि उनके परेशानी का मुख्य कारण यह था कि उनके पद पर अब किसी दूसरे की बहाली होने की सूचना आई थी इसके बाद से वे पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहे थे. गुरुवार को वह ज्यादा परेशान दिख रहे थे.
खाजेकलां घाट पर होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने आत्महत्या करने की नीयत से अपने कृपाण से खुद के गर्दन पर कई वार किया था. गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया था. चौक थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह के बेटे दया सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह तीन बजे पटना के पीएमसीएच में मौत हुई है. उनका अंतिम संस्कार पटना सिटी के खाजेकलां घाट पर सोमवार को किया जाएगा. इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए गुरुद्वारा लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Patna Accident: पटना में एक साथ उठीं तीन लाशें, होने वाली बहू को देखकर लौट रही थी सास, बीच सड़क पर हो गया हादसा