पटना: शादी के कुछ दिनों बाद पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया. मामला महिला थाने पहुंचा. लगभग तीन महीने से महिला थाना का चक्कर लगा रही थी. वहीं, बुधवार को छठी बार मामले का निपटारा के लिए पति-पत्नी को महिला थाना बुलाया गया था, जहां दोनों पक्ष आपस में समझौते को तैयार हो गया. इसके बाद गुरुवार को पति-पत्नी और दोनों के परिवार के लोग महिला थाने पहुंचे. दोनों के बीच समझौता होना था, लेकिन मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखने थाना परिसर रण क्षेत्र में बदल गया, जिसके बाद दोनों गर्दनीबाग थाना पहुंच गया, जहां दोनों पक्ष ने केस दर्ज कराया है.
घटना में शामिल पति अंशु कुमार नौबतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलामा का रहने वाला है. उसकी शादी नौबतपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम तरारी की रहने वाली कविता देवी से हुई थी. दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. कल छठे डेट पर दोनों महिला थाना पहुंचे थे. जहां दोनों ओर से मारपीट की गई. मारपीट का मामला गर्दनीबाग थाना में दर्ज हुआ है, जिसमें कविता देवी ने पति अंशु कुमार, ससुर प्रदीप साव, सास अनिता देवी और भैसुर राजा बाबू को नामजद अभियुक्त बनाया है. जबकि अंशु कुमार ने पत्नी कविता देवी, साला सोनू कुमार और पत्नी के माता-पिता पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने दोनों ओर से एक-एक व्यक्ति को हाजत में बंद कर दिया था. जिन्हें आज वेल देकर छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें- NCTE की बड़ी कार्रवाई, परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले बिहार 5 बीएड ट्रेनिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द
छह महीने पहले हुई थी शादी
कविता की बहन ने बताया कि अंशु और कविता की शादी छह महीना पहले हुई थी. शादी के बाद कविता तीन महीने ससुराल में रही, जहां वह बीमार हुई तो उसके ससुराल वाले इलाज नहीं करा रहे थे. हम लोग जब कविता की हालत देखें तो फिर उसे अस्पताल ले गए. उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. तब उसका पति अंशु कुमार अपनी पत्नी को देखने तक नहीं आया. इसके बाद से विवाद चल रहा है. दोनों एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले चुके हैं. इसी को लेकर महिला थाना में केस दर्ज है. कविता की शादी के समय दहेज में पैसे और सामान दिया गया था, जिसके लेनदेन के लिए समझौता होना था, लेकिन समझौता ना होकर मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हरे रंग में रंगे RJD कार्यकर्ता, लालू यादव से मिलने को भैंस पर सवार होकर महुआ से पहुंचे राबड़ी आवास