Patna News: पटना के DM ने 15 अंचल अधिकारियों का वेतन रोका, शो-कॉज नोटिस जारी, जानें पूरा मामला
Patna DM Stopped Salary: जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को राजस्व मामलों की समीक्षा की. चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Patna News: पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) ने सोमवार (15 जुलाई) को 15 अंचल अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाते हुए उनको शो-कॉज नोटिस जारी किया है. बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने कहा था कि अंचल स्तर के कर्मियों के भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार आ रही हैं. राजस्व कर्मचारी और उनके नीचे स्तर के मुंशी और दलालों ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर स्थिति और गंभीर बना दिया है. मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान के 24 घंटे के बाद ही पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह एक्शन लिया है.
वेतन रोकते हुए मांगा गया स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को राजस्व मामलों की समीक्षा की. इस दौरान कई मामलों में कमियां पाई गई. उन्होंने ई-म्यूटेशन, परिमार्जन, भू-अर्जन, भूमि विवाद निराकरण, अतिक्रमण हटाने, नापीवाद और सीमांकन सहित विभिन्न मामलों में प्रगति का जायजा लिया. सरकार की ओर से निर्धारित विभिन्न मापदंडों पर खराब प्रदर्शन करने वाले 15 अंचल अधिकारियों का अगले आदेश तक वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
लापरवाह अधिकारियों को दी गई चेतावनी
इस दौरान जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को अपने कार्यालय में कार्य संस्कृति सुधारने को कहा है. चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. 15 अंचल अधिकारियों के वेतन रोके जाने और स्पष्टीकरण मांगे जाने से विभाग में हड़कंप मचा है.
बता दें कि बीते रविवार को ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपर समाहर्ताओं की बैठक में कहा था कि जहां भी जा रहा हूं, लोग अंचल स्तर के कर्मियों के भ्रष्टाचार की शिकायतें लेकर आ जा रहे हैं. राजस्व कर्मचारी और उनके नीचे स्तर के मुंशी और दलालों ने भू-माफिया के साथ मिलकर स्थिति को और गंभीर बना दिया है. निर्धन लोगों का भी कोई काम बिना पैसे के नहीं हो रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आम लोगों से सीधे जुड़ा हुआ विभाग है. उन्होंने अधिकारियों से इस बीमारी को ठीक करने की अपील की थी. अब पटना के डीएम एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Shravani Mela 2024: बाबा धाम जाने वाले कांवड़ियों के लिए गजब की तैयारी, इन जगहों पर बन रही टेंट सिटी