पटना: बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच हर पार्टी की ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हर पार्टी बैठक भी करने जा रही है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बैठक करने वाली है. इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. चर्चा यह भी है बिहार के सियासी जगत में बहुत जल्द कुछ बड़ा हो सकता है. इस बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को एबीपी से जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर कहा कि अब आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन नहीं होगा.


आरजेडी की बैठक पर क्या कहा?


जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के साथ हम लोग सरकार नहीं बनाएंगे. सरकार बनाने के लिए नीतीश को आमंत्रण भी नहीं हम नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में नहीं आएंगे. हमने उनको आने के लिए कहा ही नहीं है. इस दौरान आरजेडी की ओर से मंगलवार को राबड़ी आवास में होने वाली बैठक पर जगदानंद सिंह ने जवाब दिया. कहा कि कल आरजेडी विधायकों की बैठक सदस्यता अभियान, 2024-25 के चुनाव, संगठन की मजबूती को लेकर कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सियासी हलचल के बीच नीतीश को समर्थन देने के लिए कांग्रेस का बड़ा बयान, शकील अहमद खान ने किया साफ


आरसीपी पर जगदानंद ने साधी चुप्पी


आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि आरजेडी में संगठन का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर भी कल बैठक बुलाई गई है. आरसीपी सिंह या जिसको भी निकालना है जेडीयू निकालते रहे. यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के सभी प्रवक्ताओं का पावर सीज कर लिया गया है. अब बयान सिर्फ मैं और तेजस्वी यादव ही देंगे. जब संगठन चुनाव हो जाएगा तो प्रवक्ताओं की नई सूची जारी होगी.


यह भी पढ़ें- Chirag Paswan Statement: चिराग का बड़ा बयान- ललन सिंह बताएं क्या है नीतीश मॉडल, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कह दी ये बात