Patna News: राजधानी पटना के पुनपुन थाना अंतर्गत श्रीपालपुर गांव में बुधवार को एक धार्मिक समारोह के बीच हो रही बारिश से पुरानी दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिससे वहां बैठे बड़ी संख्या में लोग दब गए. अचानक भरभरा के दीवार गिर गई जिससे वहां करीब ढाई सौ से अधिक लोगों के बीच में से 60 से 80 लोग जख्मी हो गए. इनमें 20 से 25 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. 


घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. आनन फानन लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.


लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है- पुनपुन थानाध्यक्ष 


गांव के लोगों के अनुसार एक धार्मिक स्थल पर कई दिनों से एक बाबा का प्रवचन चल रहा था. बुधवार को रुक-रुककर वर्षा हो रही थी. श्रीपालपुर गांव में करीब ढाई से 300 के संख्या में श्रद्धालु बाबा का प्रवचन सुनने के लिए वहां जमा थे. इस बीच बारिश के चलते पुरानी दीवार धाराशायी हो गई और वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. दीवार ढहते ही दबे लोगों के चीख पुकार से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. वहीं, फिलहाल घायलों को पुनपुन और पटना के निजी अस्पताल में भेजा गया है.


लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है- पुलिस


इस मामले को लेकर पुनपुन थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को पटना रेफर किया गया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कई लोगों को पीएमसीएच भेजा गया.


ये भी पढे़ं: Railway Station Rename: 'जो लोग भेड़ बकरियों...', यूपी के स्टेशन के नाम बदलने पर RJD ने मोदी सरकार पर कसा तंज