पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां शुक्रवार को पटना पुलिस ने शराब की पार्टी करते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. शहर के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर यह कार्रवाई की है. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फीट के पास और अगम कुआं थाना क्षेत्र से सटे इलाके में छापेमारी कर नशे में धुत सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पांच लोग बड़ी कंपनियों में बड़े ओहदे पर कार्यरत हैं.
बताया जाता है कि पकड़े गए हाईप्रोफाइल लोग शहर के एक ढाबे में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, शुरूआती पूछताछ में इन्होंने शराब खरीदने वाली जगह का नाम बता दिया है. इसके बाद पुलिस शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. बता दें कि राज्य में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी राजधानी पटना में आए दिन शराब पार्टी करते लोग गिरफ्तार होते हैं. वहीं, पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शराब माफिया राजधानी तक शराब की खेप पहुंच रहे हैं और पुलिस उनको रोकने में नाकाम है.
ये भी पढ़ें- Aurangabad News: तीन महीना पूर्व मृत हुए लोगों को भी दी जा रही कोविड-19 की बूस्टर डोज, मोबाइल पर आया मैसेज
पुलिस ने सभी को एक्साइज कोर्ट भेजा
पत्रकार नगर थाना के थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि आठ लोग को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. सभी की गिरफ्तारी न्यू बाइपसा क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तारी के बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए एक्साइज कोर्ट भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए फिलहाल छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kaali Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर पटना के काली मंदिर के पुजारी ने जताया रोष, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं