पटना: बिहार में जहरीली शराब से हड़कंप मचा है. शुक्रवार की रात तक अकेले छपरा में 65 मौतें हुई हैं. मामले को लेकर हर तरफ हंगामा मचा है. सदन से लेकर सड़क तक बवाल जारी है. एक तरफ बीजेपी इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हर तरफ से घेर रही है तो वहीं सरकार अपना पल्ला झाड़ने में लगी है. इन सब के बीच शुक्रवार की शाम राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके में शराब की बोतल मिलने से हड़कंप मच गया है. स्टेट गेस्ट हाउस के कैंपस के बाहर कूड़े की ढेर पर शराब की खाली बोतल मिली है.


कहां से आई होगी शराब की खाली बोतल?


यह जान लें कि स्टेट गेस्ट हाउस में वीवीआईपी लोगों की रहने की व्यवस्था की जाती है. इसमें राजनीतिक दिग्गज से लेकर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचते हैं. इस पूरे क्षेत्र में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था होती है. वहीं इस इलाके में अब शराब की खाली बोतल मिलने के बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. शराबबंदी वाले प्रदेश में शराब की खाली बोतल कहां से आई होगी? वो भी इस समय मिला है जब पूरे प्रदेश में शराब को लेकर बहस छिड़ी हुई है.


वीवीआईपी ने पी थी शराब?


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने शराबबंदी के फैसले को लेकर सख्त हैं. नीतीश कुमार कई बार बोल चुके हैं कि शराबबंदी को लेकर सरकार पीछे नहीं हटेगी. इसके बावजूद सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर शराब की खाली बोतल मिल रही है. स्टेट गेस्ट हाउस के परिसर से शराब की खाली बोतल मिलने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि किसने शराब पी है? स्टेट गेस्ट हाउस में किसी वीवीआईपी ने ही शराब की पार्टी की थी या किसी आवास से खाली शराब की बोतल को लाकर यहां फेंक दिया गया है? 


विधानसभा परिसर से भी मिली थी बोतल


बहरहाल सच्चाई जो भी हो लेकिन एक बार फिर सरकार की इस पर किरकिरी होनी तय है. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले भी विधानसभा परिसर से भी शराब की बोतल मिली थी. इस मामले में कई बड़े अधिकारी जांच में लग गए थे. हालांकि मामले में क्या हुआ और किस पर कार्रवाई हुई यह पता भी नहीं चला.


ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy Highlights : छपरा, सीवान और बेगूसराय में जहरीली शराब से 71 मौत, सबसे ज्यादा सारण में 65