पटना/आराः राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. आर्थिक अपराध इकाई के अलावा निगरानी की टीम भी इस ओर लगी है. इस क्रम में अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने कार्रवाई की है. शुक्रवार को सहकारिता विभाग के अधिकारी विजय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है.
विजय कुमार सिंह पटना जिले के बिहटा में बतौर सीओ तैनात रहे हैं. मूल रूप से भोजपुर (आरा) के रहने वाले हैं. आरा शहर से सटे अनाईठ गांव में इनका पैतृक घर है. विजय कुमार सिंह के खिलाफ अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. ईओयू ने उनके खिलाफ प्राथमिक जांच की और आरोपों में सत्यता पाए जाने पर पहले 24 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 की धारा 13(2), 13 (1)(b) के तहत आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या -09/2022 दर्ज की है.
24 फरवरी को दर्ज करवाया गया था मामला
आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की ओर से बताया गया कि तत्कालीन अंचलाधिकारी विजय कुमार ने आय से अधिक संपत्ति हाल के वर्षों में अर्जित की है. पुष्टि होने पर उनके खिलाफ 24 फरवरी को मामला दर्ज करवाया गया था. न्यायालय से तलाशी की अनुमति मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की ओर से छापेमारी की जा रही है. अब तक छापेमारी में क्या कुछ प्राप्त हुआ है, इसकी जानकारी ईओयू की ओर से जारी नहीं किया गया है, लेकिन ईओयू के अधिकारियों ने सीओ के घर से लाल कपड़ों में बांधकर कुछ कागजात लेकर गई है. इसकी अधिक जानकारी जांच के क्रम में आगे मिलेगी.
(इनपुट- आरा से विशाल)