पटना: बिहार में भ्रष्ठ अधिकारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को भी शिक्षा विभाग के बड़े अफसर पर आर्थिक अपराध इकाई ने शिकंजा कसा है. टीम ने उच्च शिक्षा विभाग की सम्प्रति उप निदेशक विभा कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी की है. दानापुर और वैशाली स्थित ठिकानों पर छानबीन की गई है. बताया गया कि उनके तीन ठिकानों पर ईओयू (EOU Raid in Patna) ने धावा बोला. उन पर पद का भ्रष्ट दुरुपयोग करने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.


पटना के दो और वैशाली के ठिकाने पर छापेमारी


ईओयू की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. विभा कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग करते हुए आय से ज्ञात एवं वैद्य श्रोतों से अधिक धन अर्जित की है. इसकी सूचना विभाग को पहले ही मिली थी. इसके बाद जांच में सूचना सही पाई गई. ईओयू की टीम ने विभा कुमारी के तीन ठिकानों पर धावा बोला. विभा कुमारी के दानापुर स्थित आवास वसीकुंज अपार्टमेंट, ससुराल वैशाली और पटना के बेली रोड स्थित सरकारी आवास में टीम तलाशी ले रही है.  


52 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप


उप-निदेशक के पास आय से 52 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. बैंक व निवेश के कागजात जांच टीम ने जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. विभा कुमारी के तीनों आवास पर शनिवार की सुबह से ही आर्थिक अपराध इकाई की टीम मौजूद है. तीनों जगह पर छापेमारी की गई है.


यह भी पढ़ें- CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश ने बताया- दिल्ली में क्यों फैल रहा प्रदूषण, लोगों को किया अलर्ट