पटना: राजधानी पटना का जेपी गंगा पथ अब पिकनिक स्पॉट बन गया है. शाम के वक्त लोग वहां वक्त बिताते हैं और भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसका शुभारंभ हुए काफी वक्त हो गया है. लोगों में खास कर पटना के युवाओं में ये पथ मरीन ड्राइव के नाम से फेमस है. गंगा किनारे विकसित हुए इस स्पॉट पर खूबसूरत शाम का मजा ले सकते हैं. अब इस स्पॉट को विकसित करने के लिए तैयारी की जा रही है. रविवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक की है.


तेजस्वी ने की मीटिंग


इस बैठक में कहा गया कि मास्टर प्लान बनाने के लिए देश-विदेश में पर्यटन की दृष्टि से इलाकों को विकसित करने वाली एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है. बताया गया कि 18 फरवरी से 11 मार्च तक एजेंसियां ऑनलाइन आवेदन करेंगी. इसके बाद 13 मार्च को हार्ड कॉपी जमा करनी है. इस टेंडर के माध्यम से काम करने के अनुभव आधार पर एजेंसी का चयन किया जाएगा. तेजस्वी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने के संदर्भ में आज पुन फॉलोअप मीटिंग की है.


मॉल से लेकर वाटर पार्क तक बनाने का मिशन


कहा कि हमारी सरकार गंगा रिवर फ्रंट पर स्टेडियम, मॉल, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, पार्किंग, पार्क, वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी तथा साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण कराएगी. कहा गया कि इन चीजों की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पथ निर्माण विभाग के मुताबिक यहां जॉगिंग ट्रैक पर दुकानें लग रही हैं. इसके साथ ही गाड़ियां वहां कहीं भी खड़ी हो जाती है. लोगों को पार्किंग की असुविधा होती है जिसके लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.


लोगों की सुविधा के लिए तमाम तैयारियां


वहीं इसकी सड़कों के बीचों बीच पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे जिससे कि हरियाली का अहसास हो और सफर शानदार रहेगा. लोग खुली हवा में सांस लें. लोगों की सुविधा के लिए यहां तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. नगर विकास विभाग की ओर से तैयार विज्ञापन नीति निकायों को मिशन मोड में लागू करने के लिए कहा गया है.