Patna News: पटना में अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, पिता की मौके पर ही मौत, दोनों जा रहे थे सासाराम
फतुहा-दनियावां रोड के धोवपुल के पास की घटना है. फतुहा थाना के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना लगभग रात्रि दो बजे की है. सुबह लोगों ने इसकी सूचना दी थी, जांच हो रही है.
![Patna News: पटना में अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, पिता की मौके पर ही मौत, दोनों जा रहे थे सासाराम Patna News: Father and son were shot by criminals in Patna, father died on the spot, both were going to Sasaram ann Patna News: पटना में अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, पिता की मौके पर ही मौत, दोनों जा रहे थे सासाराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/79c5f9358ff65a024b2ab07a63b8f94e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी में लगातार हत्या जैसी घटनाओं को बेखौफ होकर अपराधी अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की रात फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा-दनियावां रोड के धोवपुल के पास अपराधियों ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर चालक पिता और उसके पुत्र को गोली मार दी. घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई. वहीं, पुत्र के पैर में गोली लगी जिससे वह जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए फतुहा अस्पताल भेजा. यहां से गंभीर स्थिति को देख उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.
इधर, घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान खुसरुपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर निवासी 40 वर्षीय उदय कुमार के रूप में की गई है. उसके बेटे का नाम गौतम कुमार है जिसकी उम्र 15 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पिता-पुत्र मंगलवार की रात को फतुहा के दोष मोहम्मदपुर इलाका स्थित प्लांट से थर्मोकोल की थाली और कटोरी लेकर सासाराम जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के अभियान से पहले तेजस्वी यादव ने छोड़े सवालों के ‘बाण’, बताया बिहार को किस चीज की जरूरत
हत्या के कारणों का पुलिस लगा रही पता
इस मामले में फतुहा थाना के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना लगभग रात्रि दो बजे की है. सुबह लोगों ने इसकी सूचना दी थी. पिकअप वैन में खून गिरा था, जबकि शव वैन से कुछ दूर जमीन पर पड़ा था. कयास लगाया जा रहा है कि वैन को ओवरटेक कर गोली मारी गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रथम दृष्टया में यह लूटपाट तो नहीं दिख रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है और हत्यारे की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)