Lalu Yadav के साला सुभाष सहित 7 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, CM के जनता दरबार में शिकायत के बाद हुई FIR, ये है मामला
Patna News: मामला बिहटा थाना का है. शिकायतकर्ता भीम वर्मा ने सुभाष यादव पर धोखाधड़ी, रंगदारी और अपहरण करने का प्रयास सहित कई आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Lalu Yadav के साला सुभाष सहित 7 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, CM के जनता दरबार में शिकायत के बाद हुई FIR, ये है मामला Patna News FIR lodged against 7 including Lalu Yadav brother-in-law Subhash Yadav after complaint to CM Nitish Kumar ann Lalu Yadav के साला सुभाष सहित 7 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, CM के जनता दरबार में शिकायत के बाद हुई FIR, ये है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/17b52709bb712272b69b54e6ad4572941683438378169624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाने में एक युवक ने (RJD) आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साला सुभाष यादव (Subhash Yadav) सहित सात लोगों के खिलाफ जमीन खरीद-बिक्री को लेकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पूर्व राज्यसभा सांसद सदस्य सुभाष यादव सहित सात लोग के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बिहटा प्रखंड के नेउरा ओपी के बेला पंचायत के रहने वाला भीम वर्मा ने बिहटा थाना में सात कट्टा जमीन की खरीदारी को लेकर यह मामला दर्ज करवाया है. सुभाष यादव सहित सात लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है. धोखाधड़ी, रंगदारी और अपहरण करने का प्रयास सहित कई आरोप लगाया है.
वरीय पुलिस अधिकारी निर्देश पर हुई प्राथमिकी
वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर बिहटा थाने में थानाध्यक्ष ने सुभाष यादव सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच जुट गई है. पीड़ित भीम वर्मा इस मामले को लेकर पटना जिला अधिकारी के अलावा मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक गया था, आदेश मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है.
जमीन से जुड़ा है मामला
इस मामले की जानकारी देते हुए बिहटा के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नेउरा के बेला पंचायत के रहने वाला भीम वर्मा ने एक आवेदन दिया है, जिसमें बताया कि उसके सात कट्ठा जमीन को जो अरुण कुमार नामक युवक से बिक्री के लिए तय किया गया था, लेकिन उसके बाद उसी जमीन को लालू प्रसाद यादव के साला सुभाष यादव से कुल 96 लाख रुपये में बिक्री की गई और पैसा मिल भी गया लेकिन सुभाष यादव के द्वारा बाद में पैसा ले लिया गया. अब जमीन वापस नहीं कर रहे हैं और न ही पैसा दे रहे हैं.
जांच के बाद होगी कार्रवाई- पुलिस
आगे थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की जांच नेउरा थाने में पूर्व में की गई थी, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति काफी इधर-उधर इस मामले की शिकायत की. अब वरीय अधिकारी के निर्देश पर बिहटा थाना में लालू प्रसाद यादव के साला सुभाष यादव सहित सात लोगों के खिलाफ रंगदारी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और नेउरा ओपी थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Sarkar: अब धीरेंद्र शास्त्री पर चिराग पासवान की राय भी जान लीजिए, अच्छे-अच्छे नेताओं की बोलती बंद कर दी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)