पटनाः अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध-प्रदर्शन में रविवार तक पटना जिले में कुल 11 प्राथमिकी और कुल 190 लोगों की गिरफ्तारी की गई. दानापुर अनुमंडल में तीन प्राथमिकी और 69 गिरफ्तारी, पालीगंज अनुमंडल में दो प्राथमिकी और 41 गिरफ्तारी, मसौढ़ी अनुमंडल में तीन प्राथमिकी और 75 गिरफ्तारी, पटना सदर अनुमंडल में 2 प्राथमिकी और 5 गिरफ्तारी हुई है. वहीं पटना सिटी अनुमंडल में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं सबसे बड़ी बात है कि छह कोचिंग सेंटर्स पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.


कोचिंग सेंटर्स पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मसौढ़ी के चार, मनेर का एक और दानापुर का एक कोचिंग इसमें शामिल है. प्राथमिकी दर्ज होने वाले कोचिंग संस्थानों के नामों की नीचे लिस्ट दी गई है. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट भी डाला गया था



  • यथार्थ कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी

  • डीडीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी

  • आरक्षण कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी

  • आसरा कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी

  • टारगेट कोचिंग, मनेर

  • निरंजन कोचिंग, दानापुर


यह भी पढ़ें- Bihar NDA Alliance: बीजेपी ने कहा- अपना अलग रास्ता देख सकता है JDU, मंत्री नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान


रविवार को शांतिपूर्ण रहा माहौल


पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को पटना जंक्शन का निरीक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर के साथ बैठक कर रेलगाड़ियों के परिचालन को जल्द सामान्य करने पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है.


तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


इधर, आज भी स्टेशन और शहर के कई स्थानों पर पुलिस तैनात है. वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि हिंसा, आगजनी एवं तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Love Story: पहले छुप-छुपकर मिलते थे, अब दोनों एक हुए, सिवान के इस जोड़ी की कहानी जानकर कहेंगे ये थोड़ा अलग था