(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fire in Hathua Market: बारिश के बीच पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां पहुंचीं
Fire Broke Out in Hathua Market of Patna: राहत की बात है कि कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया. भीषण आग के चलते हथुआ मार्केट की कई दुकानें जल गईं.
पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान से सटे हथुआ मार्केट में बारिश के बीच सुबह-सुबह भीषण आग लग गई. हथुआ मार्केट में कई दुकानें हैं जो आग की चपेट में आ गईं. भीषण आग को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई. आनन-फानन में दमकल की 16 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं हैं. राहत की बात है कि कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया.
स्थानीय लोग बुझाने लगे आग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह से ही बारिश के कारण लोग घरों में थे. जिन्हें काम था वही सड़कों पर दिख रहे थे.लोग घर में थे इस कारण भी हथुआ मार्केट के आसपास के लोगों को इसका पता नहीं चला और जब समझे तब तक देर हो चुकी थी. आग भयावह रूप ले चुकी थी. यही वजह है कि एक-दो नहीं बल्कि दमकल की 16 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गईं. इस बीच स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया 'सबक' तो हर तरफ होने लगी चर्चा, एसपी बोले- पुलिस करेगी सम्मानित
कई जगहों से बुलाई गई टीम
जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना जब अग्निशमन विभाग को मिली तो टीम आग बुझाने के लिए पहुंची. यहां आने पर स्थिति का पता चला. इसके बाद कई जगहों से आग बुझाने के लिए गाड़ी बुलाई गई. दानापुर, फुलवारीशरीफ, कंकड़बाग आदि जगहों से छोटी-बड़ी दमकल की गाड़ियां आईं और फिर आग पर काबू पाया जा सका. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. आग लगने की सूचना पर हथुआ मार्केट में जिनके दुकान हैं उनके मालिक और लोग भी पहुंचने लगे. इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया था.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे. माना जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण ही आग लगी है. अगलगी से कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं किया जा सका है. हालांकि यहां कई बड़ी दुकानें हैं. ऐसे में माना जा रहा कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ होगा.